Fact Check: क्या हर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए नगर पालिका को डेढ़ लाख रुपए दे रही सरकार?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना से संक्रमित हर मरीज के लिए नगर पालिका को डेढ़ लाख रुपए दे रही है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
कोरोना: बीते 24 घंटों में सामने आए 40715 नए मामले, 199 लोगों की मौत

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोरोना से संक्रमित हर मरीज के लिए नगर पालिका को डेढ़ लाख रुपए दे रही है. इस मैसेज सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए दिए जाने की वजह से प्राइवेट डॉक्टर्स कोरोना के मामले बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सरकार बच्चों को पढ़ाई के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है?

क्या है इस मैसेज की सच्चाई?

वाट्सऐप पर वायरल हो रहा ये मैसेज गलत है. सरकार ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है. दरअसल कोरोना और इससे जुड़े ऐलान से संबंधित कोई भी खबर किसी न किसी वेबसाइट पर रहती है, लेकिन वायरल मैसेज में जो दावा किया गया, उससे मिलती झुलती कोई हमें नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या रेलवे ने कर्मचारियों की सैलरी काटने का फैसला किया है?

वहीं पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है कि खबर गलत है. पीआईबी ने बताया है केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई ऐलान नहीं किया है.

Modi Government Fact Check fake news फैक्ट चेक corona fake news
Advertisment
Advertisment
Advertisment