सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार उन लोगों को जेल में डाल देगी कोरोना संक्रमितों की लिस्ट वायरल करेंगे. वायरल मैसेज के मुताबिक केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. मैसेज में लिखा है कि केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक कोरोना संक्रमित रोगियों की सूची वायरल करने पर 3 महीने की कैद होगी.
मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर निगरानी के लिए पुलिस अधिक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए है. ये मैसेज वाट्सऐप ग्रुप पर इस वक्त काफी तेजी से फॉरवड किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या हर कोरोना मरीज के लिए नगर पालिका को डेढ़ लाख रुपए दे रही सरकार?
क्या है इस मैसेज की सच्चाई?
यह भी पढ़ें: क्या सरकार बच्चों को पढ़ाई के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है?
इस मैसेज की जांच करने पर पता चला कि ये मैसेज फर्जी है और लोगों में केवल भ्रम फैलाने के लिए फॉरवर्ड किया जा रहा है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है. पीआईबी की मानें तो यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी ऐसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है.