Advertisment

Fact Check: क्या JNU हिंसा की है ये तस्वीर? जानें इसका सच

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये JNU की तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, तुम गोली चलाओ, तुम पुलिस बुलाओ, हम हिंदू-मुस्लिम का साथ लेकर चलेंगे, अब मिलकर लड़ेंगे.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Fact Check: क्या JNU हिंसा की है ये तस्वीर? जानें इसका सच

क्या JNU हिंसा की है ये तस्वीर?( Photo Credit : फोटो- फेसबुक)

Advertisment

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यीनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई हिंसा की घटना ने सबको दहला कर रख दिया है. 5 जनवरी 2020 की रात कुछ नकाबपोश लोगों ने JNU परिसर में घुसकर हमला बोल दिया था. इस हमले में कई छात्र घायल हो गए थे. इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस घटना से पहले भी JNU में हुए हंगामें की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और अभी भी हो रही है. इनमें से एक तस्वीर है जिसमें एक लड़की खून से लथपथ नजर आ रही है. उसके आस पास कुछ और लोग भी जख्मी नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये JNU की तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, तुम गोली चलाओ, तुम पुलिस बुलाओ, हम हिंदू-मुस्लिम का साथ लेकर चलेंगे, अब मिलकर लड़ेंगे.

क्या है इस तस्वीर की सच्चाई?

इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स सर्च इमेज किया तो हमें Jafaria News नाम की वेबसाइट मिली जिसमें एक आर्टिकल छपा था और उसमें ये फोटो दी गई थी. वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक ये तस्वीर लेबनान की है जहां मुहर्रम के दसवें दिन का जुलूस निकाला जा रहा था. ये आर्टिकल 20 फरवरी 2005 को अपडेट किया गया था.

ऐसे में ये साफ है कि इस तस्वीर का प्रदर्शन और JNU से कोई लेना-देना नहीं है और सोशल मीडिया पर केवल भ्रम फैलाने के वायरल की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Fact Check fact check news JNU Violence JNU Delhi
Advertisment
Advertisment