Advertisment

Fact Check : क्या खाली सिरिंज से लगाई जा रही है कोरोना की वैक्सीन? जानें सच

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को सिरिंज से दवा देते हुए दिखाया जा रहा है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Fact Check news

क्या खाली सिरिंज से लगाई जा रही है कोरोना की वैक्सीन? ( Photo Credit : @PIB)

Advertisment

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को सिरिंज से दवा देते हुए दिखाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि, शख्स को वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि उस शख्स को नर्स ने वैक्सीन दी ही नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इंडिया का है. जिसमें कहा जा रहा है कि  भारत के एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की जगह खाली सिरिंज का उपयोग कर टीका लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CM अशोक गहलोत बोले- केंद्र-राज्य सरकारों को कोरोना से ऐसे करना चाहिए मुकाबला

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि, भारत में एक से एक ठग भरे पड़े हैं. सुई चुभा कर वापस निकाल ली और वैक्सीन लगाई ही नहीं, यह व्यक्ति धोखे में रहेगा कि उसने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. अगर यह सरकारी केंद्र है तो वैक्सीन प्राइवेट में बेच दी जाएगी और अगर प्राइवेट केंद्र है तो 250 रुपए की चोरी कर ली गई. इस हाल में भारत कैसे कोरोना से लड़ पाएगा?

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र दिवस के मौके पर सांकेतिक रूप से शुरू होगा टीकाकरण : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज और वीडियो की सच्चई की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने पड़ताल में पाया की. यह वायरल हो रहा मैसेज और वीडियो दोनों फर्जी है. पीआईबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस वायरल मैसेज और वीडियो के बारे में लिखा- एक वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में भारत के एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की जगह खाली सिरिंज का उपयोग कर टीका लगाए जाने का दावा किया जा रहा है. PIB Fact Check में यह दावा फर्ज़ी है. यह वीडियो भारत की नहीं है और इसे गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है.

 

 

HIGHLIGHTS

  • देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है
  • कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है
  • एक वीडियो में एक शख्स को सिरिंज से दवा देते हुए दिखाया जा रहा है
corona-vaccine corona-vaccination corona Fact Check fact check news pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक फैक्ट चेक corona vaccination registration latest news in Fact Check india Corona Vaccine syringe खाली सिरिंज कोरोना की वैक्सीन कोरोना वक्सीन फैक्ट चेक न्यू
Advertisment
Advertisment
Advertisment