अकसर नोटों को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक मैसेज में 500 रुपये के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वह नोट नकली है. इसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आईए 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई खोजने की कोशिश करते हैं. PIB फैक्ट चेक के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है. दोनों ही प्रकार के नोट पूरी तरह से वैध हैं. ऐसे में इसको लेकर आप किसी प्रकार के भ्रम में ना रहें. PIB फैक्ट चेक ने अपने सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा एक लिंक भी शेयर किया है. जिसमें इससे जुड़ी RBI के द्वारा जानकारी दी गई है.
500 के नोट को ऐसे पहचाने
500 के इस नोट को पहचानने के लिए कई प्रक्रिया हैं. जिनकी मदद से आप आसानी से 500 के नोट को पहचान सकते हैं.
1. अगर किसी लाइट के सामने नोट को रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को सामने रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. इस जगह पर देवानगरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में चेंज हो जाता है.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगों दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
9. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
10. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
11. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
12. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले क्चर प्रिंट है.
13. देवनागरी में 500 प्रिंट है.
HIGHLIGHTS
- इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वह नोट नकली है
- PIB फैक्ट चेक के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है