सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे संदेश वायरल हो रहे हैं, जो लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि चेन्नई मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने पृथ्वी के सूर्य से दूर जाने के संबंध में भारी शीत लहर की चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मौसम अचानक करवट लेगा और ठंड में इजाफा होगा. इस संदेश को जांचने के लिए पीआईबी की टीम ने पड़ताल की. उन्होंने पाया यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का कोई अलर्ट चेन्नई मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने जारी नहीं किया है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बकायदा एक ट्वीट के जरिए इस फेक रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा कि इस तरह की रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की भ्रामक रिपोर्ट को आगे न बढ़ाए.
पीआईबी ने कहा है कि इस तरह के संदेशों से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. मौसम विभाग की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @पीआईबी फैक्ट चेक पर जाना होगा.
Source : News Nation Bureau