क्या पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लकी ड्रॉ चला रहा? जाने पूरी सच्चाई 

ई-मेल और SMS के जरिए एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
power grid

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया( Photo Credit : twitter)

Advertisment

ई-मेल और SMS के जरिए एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है. एक फर्जी वेबसाइट का दावा है कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लकी ड्रॉ चला रहा है, जो लोगों को 6 हजार रुपये जीतने का मौका देता है. लॉटरी विज्ञापन में दावा किया गया है कि 'पावरग्रिड' के नाम पर एक लकी ड्रा व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद 6 हजार का बिजली भत्ता जीतने का मौका दे रहा है. जिस पर सरकार की तथ्य-जांच शाखा, पीआईबी ने कहा है कि यह लॉटरी एक घोटाला है.

प्रेस सूचना ब्यूरो के आधिकारिक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल 'पीआईबी फैक्ट चेक' ने सोशल मीडिया पर चल रही एक फर्जी लॉटरी के बारे में सभी को सचेत किया है. 'पॉवरग्रिड' के नाम से एक लकी ड्रा सोशल मीडिया पर वायरल है और व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद ₹6,000 का बिजली भत्ता जीतने का मौका दे रहा है. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक अफवाह सामने आई थी कि भारतीय आयकर विभाग ( इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) लकी ड्रा स्कीम चला रहा है. इसमें जीतने वालों को हजारों रुपये की इनाम राशि दी जा रही है. धोखेबाजों द्वारा इस झूठे दावे के साथ ई-मेल और संदेश प्रसारित किए कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा चलाई गई लकी ड्रा स्कीम में एक शख्स ने लॉटरी जीती है.

Source : News Nation Bureau

Power Grid Corporation पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया India running a lucky draw
Advertisment
Advertisment
Advertisment