क्या देश में सभी छात्रों को मिल रहा लैपटॉप? वायरल संदेश की जानें सच्चाई  

भारत सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली है. इस संदेश को लेकर आम जनता के बीच भ्रम पैदा हो रहा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
laptop

up free laptop yojana registration form( Photo Credit : twitter)

Advertisment

क्या भारत सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांट रही है. ऐसा ही संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की सरकारें अपने सूबे में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई में मदद को लेकर मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप बांट रही हैं. इस बीच संदेश में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली है. इस संदेश को लेकर आम जनता के बीच भ्रम पैदा हो रहा है.  वायरल हो रहे संदेश के साथ एक लिंक भी सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में लिखा है, "भारत सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही. मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए अपना नंबर Govt-Laptop App पर रजिस्टर करें."

हालांकि वायरल संदेशों का फैक्ट चेक करने वाले भारत सरकार के ट्विटर हैंडल PIB Fact Check ने इस संदेश को फर्जी बताया है. PIB Fact Check की तरफ से कहा गया है कि एक वेबसाइट लिंक के साथ एक टेक्स्ट संदेश इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की पेशकश कर रही है. सर्कुलेट हो रहा लिंक #Fake है. सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.

HIGHLIGHTS

  • इस संदेश को लेकर आम जनता के बीच भ्रम पैदा हो रहा है
  • वायरल हो रहे संदेश के साथ एक लिंक भी सर्कुलेट हो रहा है
up free laptop yojana registration form free laptop yojana 2022 registration up laptop yojana last date laptop yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment