Advertisment

Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड लोन हुआ महंगा, 12 फीसदी लगेगा ब्याज?

कटिंग में दावा किया गया है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाला लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड लोन हुआ महंगा, 12 फीसदी लगेगा ब्याज

Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड लोन हुआ महंगा, 12 फीसदी लगेगा ब्याज( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के कई बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नए कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. आंदोलन में शामिल किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए चाहिए अब सिर्फ 23 फीसदी अंक?

वहीं दूसरी ओर, केंद्र सरकार का दावा है कि नए कृषि कानूनों से देशभर के करोड़ों किसानों को जबरदस्त लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी. किसानों के कल्याण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लोन सेवा उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है. इस कटिंग में दावा किया गया है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाला लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Fact Check: गृह मंत्रालय का आदेश, देशभर में फिर बंद होंगे स्कूल-कॉलेज?

PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अखबार की इस कटिंग को गलत बताया है. PIB Fact Check ने कहा कि अखबार में किसान क्रेडिट कार्ड लोन को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है. PIB Fact Check ने ट्विटर पर बताया कि केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के ब्याज दर को बढ़ाने के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Source : News Nation Bureau

Kisan Credit Card Fact Check Kisan Credit Card Loan pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक फैक्ट चेक फैक्ट चेक न्यूज किसान क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड लोन
Advertisment
Advertisment