क्या ATM पर ट्रांजेक्शन के पहले ऐसा करने से पिन चोरी नहीं होगा? जानिए पूरी सच्चाई 

मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि एटीएम से कैश निकालने से पहले अगर मशीन पर दो बार 'कैंसिल' वाला बटन दबाया जाता है तो एटीएम कार्ड से होने वाली पिन चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
atm

atm PIN viral news( Photo Credit : news nation)

Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे संदेश वायरल हो रहे हैं, जो एक तरफ लोगों को अहम जानकारी दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भ्रम भी फैला रहे हैं. इस बीच एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि एटीएम से कैश निकालने से पहले अगर मशीन पर दो बार 'कैंसिल' वाला बटन दबाया जाता है तो एटीएम कार्ड से होने वाली पिन चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है. ऐसे में क्या है इस वायरल मैसेज के दावे की सच्चाई आइए जानने की कोशिश करते हैं. वैसे तो आजकल हर कोई डिजिटल पेमेंट करता है, लेकिन कैश निकलाने के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया ही जाता है. कई बार एटीएम कार्ड का सतर्कता से उपयोग नहीं होता है, जो ग्राहक के लिए नुकसान का सौदा है. हालांकि बैंक अपने ग्रहकों  को एटीएम से जुड़ी जानकारियों को लेकर समय-समय पर अपडेट करता है. इस बीच सोशल मीडिया पर आए दिन बैंक और फ्रॉड से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. 

ऐसे में अब मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि  लेन-देन से पहले दो बार एटीएम पर 'रद्द करें' बटन दबाने से पिन की चोरी को रोक सकते हैं.  इस पोस्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से यह दावा किया गया है. अब पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज का दावा पूरी तरह से झूठा पाया है. आरबीआई की ओर से ऐसा कोई संदेश जारी नहीं किया है. 

 

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर की जांच की, इसमें उन्होंने पाया कि यह बयान फर्जी था और आरबीआई द्वारा जारी नहीं किया गया था. इस संदेश को लेकर पीआईबी ने ट्वीट कर लोगों का आगाह किया है. इस पोस्ट को आरबीआई ने भी पूरी तरह से गलत बताया है. इसमें दावा किया गया है कि लेनदेन से पहले एटीएम पर दो बार 'कैंसिल' वाला बटन दबाने से पिन चोरी को रोका जा सकता है. इसके साथ ट्वीट में लिखा गया कि अपना लेन-देन सुरक्षित रखें, किसी को भी पिन की जानकारी न दें. कार्ड पर पिन ना लिखें.

 

HIGHLIGHTS

  • दावा, एटीएम कार्ड से होने वाली पिन चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है
  • पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज का दावा पूरी तरह से झूठा पाया है
आरबीआई fact check news pib fact check atm PIN atm PIN viral news ATM Cash Withdrawal ATM Cash news
Advertisment
Advertisment
Advertisment