सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज (Viral Message) में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा ली है, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. संदेश में कहा गया है कि यह स्कीम केवल 30 जुलाई तक के लिए है.आम जनता के नाम पर एक संदेश में कहा गया है कि जिन्होंने कोरोना की सभी वैक्सीन डोज लगा ली हैं, उन्हें प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ये राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
ये भी पढ़ें: भारत सरकार सभी छात्रों को दे रही मुफ्त लैपटॉप! जानें दावे का पूरा सच
वायरल संदेश में एक लिंक भी शेयर किया गया है. इस पर जाकर लोगों को अपनी जानकारी देनी होगी. इस मैसेज की जांच पीआईबी फैक्ट चेक ने की तो पाया कि ये संदेश पूरी तरह से फर्जी है. उसने आम जनता से अपील की है कि वह इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करे. इस तरह के दावों के जरिए लोगों की निजी जानकारियां जुटाने का काम हो रहा है.
एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ₹5,000 प्रदान किए जा रहे हैं #PIBFactcheck:
▶️ इस मैसेज का दावा फर्जी है
▶️ कृपया इस फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड न करें pic.twitter.com/AV8asQzexu— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 12, 2022
पहले फर्जी संदेश देकर लोगों से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इस तरह से करोड़ों लोग की पर्सनल डिटेल इन तक पहुंच जाती हैं. बाद में इन जानकारियों के जरिए आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है. पीआईबी का कहना है कि इस तरह के संदेशों से हमेशा सतर्क रहें. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध मैसेज अगर सोशल मीडिया पर आता तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. ट्विटर पर @PIBfactcheck पर जाना होगा.
HIGHLIGHTS
- कहा गया है कि यह स्कीम केवल 30 जुलाई तक के लिए है
- वायरल संदेश में एक लिंक भी शेयर किया गया है
Source : News Nation Bureau