Advertisment

Fact Check : लद्दाख में MI-17 हेलीकॉप्टर हादसे की जानें क्या है सच्चाई

नेपाल के एक यूजर इरमक ईड्या ने वायरल ट्वीट में दावा है कि लद्दाख में एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वायरल ट्वीट का हमने फैक्ट चेक किया. हमारे फैक्ट चेक में यह वायरल फोटो पुरानी है और यह पूरी तरह से फर्जी है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Fact Check

फैक्ट चेक( Photo Credit : फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच पिछले चार महीने से जारी तनाव बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो है. जिसमें राफेल विमान होने का दावा किया जा रहा है. ट्विटर पर दावा किया गया कि लद्दाख में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एयरक्राफ्ट एमआई-17 क्रैश हो गया है. नेपाल के एक यूजर इरमक ईड्या ने वायरल ट्वीट में दावा है कि लद्दाख में एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वायरल ट्वीट का हमने फैक्ट चेक किया. हमारे फैक्ट चेक में यह वायरल फोटो पुरानी है और यह पूरी तरह से फर्जी है.

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, मुंबई के कई इलाकों में रेड

इस वायरल ट्वीट को हमने PIB Fact Check ट्विटर हैंडल पर जाकर इसकी पड़ताल की. पड़ताल में इसकी सच्चाई सामने आई. यह वायरल फोटो पूरी तरह से फेक है. लद्दाख में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तस्वीर 2018 में उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुआ था. हाल ही में Ladakh में कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

Source : News Nation Bureau

Viral News बिग बॉस 17 Social Media Fact Check Mi-17 Rafael accident
Advertisment
Advertisment