Advertisment

क्या ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कटेंगे पैसे? जानें सच्चाई 

सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाकर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश बढ़ती जा रही है. प्लेटफॉर्म पर झूठी अफवाहों की भरमार है. लोग बिना कुछ सोचे समझे इन अफवाहों को मान लेते हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
atm

PIB Fact Check( Photo Credit : social media)

Advertisment

सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाकर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश बढ़ती जा रही है. प्लेटफॉर्म पर झूठी अफवाहों की भरमार है.  लोग बिना कुछ सोचे समझे इन अफवाहों को मान लेते हैं. अब ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है ​कि एटीएम से चार बार से अधिक पैसे निकालने पर 173 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे. इस वायरल मैसेज को जब जांचा गया तो यह पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ. वायरल मैसेज में दावा किया गया ​कि अब एटीएम से 4 बारे अधिक बार पैसे निकालने पर 150 रुपए टैक्स और 23 रुपए सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपए काटे जाएंगे.

1जून से नए आदेश मान्य हैं.  4 ट्रैंजेक्शन के बाद हर लेनदेन पर 150 रुपए का चार्ज लिया जाएगा. इस मैसेज को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया. इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने जांच की. उसने ट्वीट किया कि ATM से 4 से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है. अपने बैंक के ATM से हर माह 5 फ्री ट्रांजेक्शन हो सकते हैं. इसके बाद अगर एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं तो अधिकतम 21 रुपये  ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा.

इसी के साथ उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने की आरबीआई रिपोर्ट को साझा किया. इसमें बताया गया है कि ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर माह पांच फ्री लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं. अन्य बैंक के एटीएम से भी मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं. 

Source : News Nation Bureau

pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक ATM withdraw ATM 4 times transaction withdrawing money from ATM
Advertisment
Advertisment