Acer ने भारत में अपना पहला पूरी तरह से AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप Acer Nitro V 16 पेश किया है. इस गेमिंग लैपटॉप में अलग-अलग खूबियां हैं. इसमें AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर है. इसमें NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह 16GB DDR5 के साथ आता है. स्टोरेज को 1TB SSD तक बढ़ाया जा सकता है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Copilot के साथ Windows 11 पर चलते हैं.
Acer Nitro V 16 लैपटॉप
इस लैपटॉप की पावरफुल हार्डवेयर और AI-पावर्ड फीचर के साथ, यह गेमिंग अनुभव को काफी बेहतर बनाता है.
Acer Nitro V 16 की कीमत की बात करें तो यह लगभग 1,09,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसे खरीदने के लिए आपको Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और Flipkart पर जाना होगा.
Acer Nitro V 16: स्पेसिफिकेशन
नाइट्रो वी 16 में 16:10 WQXGA रिजॉल्यूशन (2560 x 1600p) के साथ 16 इंच का एलसीडी (LCD) डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट वाली हाई-ब्राइटनेस स्क्रीन और 100% sRGB कलर सटीकता प्रोवाइट करता है.
प्रोसेसर और ग्राफिक्स की बात करें तो यह 3.8GHz के पीक परफॉरमेंस आउटपुट वाला AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर गेमिंग लैपटॉप है. इसे 8GB GDDR6 VRAM और 85W TGP के साथ NVIDIA RTX 4060 GPU के साथ जोड़ा गया है. वहीं अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह लैपटॉप 16GB LPDDR5 RAM के साथ आता है जिसे ज्यादा स्टोरेज के लिए 1TB M.2 NVMe SSD के साथ जोड़ा गया है. यह एक विंडोज 11 लैपटॉप है.
इस लैपटॉप में मिलने वाली बैटरी 59Wh की है और 135W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइट करती है.
Acer Nitro V 16 : कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इस डिवाइस में आपको वाई-फाई 6E, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई आउटपुट पोर्ट और एक आरजे 45 ईथरनेट जैक शामिल किए गए हैं. वहीं अन्य ऑप्शन की बात करें तो यह गेमिंग लैपटॉप केंसिंग्टन लॉक, एमएसएफटी प्लूटन सिक्योरिटी प्रोसेसर, एक बैकलिट कीबोर्ड और कई तरह के फीचर के साथ आता है.