iPhone 16 के लॉन्च के बाद Amazon iPhone 13 पर दे रहा है शानदार ऑफर, खरीदारी करने का बेहतरीन मौका

author-image
Garima Singh
New Update
 iPhone 13

iPhone 13

Advertisment

Amazon Offers : iPhone 16 लॉन्च के बाद iPhone 13 को कम कीमत में बेचा जा रहा है. 128GB स्टोरेज वाला iPhone 13 उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो परफॉरमेंस और स्टोरेज के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. iPhone 13 को आप amazon से 13% डिस्काउंट के साथ 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Amazon बैंक ऑफर

Amazon iPhone 13 पर 2,521 रुपये की EMI का ऑप्शन भी दे रहा है. नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. iPhone 13 खरीदते समय आपको अलग-अलग बैंक ऑफर्स भी मिल सकते हैं. इस दौरान आप 1 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन 

iPhone 13  के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर दिया गया है. अगर कैमरे की बात करें तो यह डुअल 12MP रियर कैमरे (वाइड और अल्ट्रा-वाइड), नाइट मोड और 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ आता है.

बैटरी लाइफ: iPhone 13 की बात करें तो यह 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइट करती है. इस फोन में आपको 128GB, 256GB रैमऔर 512GB स्टोरेज मिल जाता है.

iPhone 13 एक शानदार डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस को जोड़ता है, और इसका 128GB स्टोरेज ऐप्स, फोटो और वीडियो के लिए पर्याप्त है. अगर आप मौजूदा समय में इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो यह 13% डिस्काउंट के साथ 51,999 रुपये में खरीदने के लिए मौजूद है. इस फोन की कीमत को बैंक ऑफर के साथ और भी कम किया जा सकता है.

एप्पल iPhone 13 लॉन्च डेट:

लॉन्च डेट : 24 सितंबर, 2021

वजन: 174 ग्राम

निर्माण: सिरेमिक शील्ड फ्रंट, ग्लास बैक, एल्युमिनियम फ्रेम

कलर: स्टर्लाइट, मिडनाइट, ब्लू, पिंक, रेड, ग्रीन

डिस्प्ले

iPhone 13 में आपको सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. साइज की बात करें तो यह 6.1 इंच के साथ आता है. सेफ्टी के लिए यह सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है.

बैक कैमरा  की बात करें तो यह 12 MP, f/1.6 (वाइड), डुअल पिक्सल पीडीएएफ, ओआईएस 12 MP, f/2.4 (अल्ट्रावाइड) कैमरा के साथ आता है. इसमें डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर 4, पैनोरमा भी दिया गया है. हीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 12 MP, f/2.2 (वाइड) एचडीआर कैमरे के साथ आता है.

iPhone 13 अपने बेहतरीन कैमरा प्रदर्शन, पावरफुल A15 बायोनिक चिप और अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है. 

iPhone 16 tech news gadget news Smartphone Sale amazon offers Gadget news in Hidni Smartphone Launch iPhone 16 Pro News Nation Tech News hindi tech news iPhone 16 Series Amazon iPhone 13
Advertisment
Advertisment
Advertisment