iPhone 15 Price Cut: iPhone लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज Apple कंपनी अपने Glowtime Event 2024 में iPhone 16 सीरीज में अपने चार फोन्स को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगी. इसके साथ इस लॉन्च इवेंट में Watch Series 10, और Apple Watch Ultra 3 के साथ AirPods 4 और iPad Mini 7 भी पेश किए जा सकते है. कंपनी iPhone 16 सीरीज में कंपनी कई नए फीचर्स और नए प्रोसेसर के साथ नई सिरी (Siri) भी दे सकती है.
कौन से फोन्स हो सकते है सस्ते
आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज मार्केट में आने के बाद कंपनी के पुराने iPhones की कीमत में भारी कमी देखने को मिल सकती है. कई iPhone यूजर को 16 सीरीज से ज्यादा iPhone 15, iPhone 14 सीरीज के कीमत में कटौती का इंतजार है. जिसके बाद वो इन मॉडल्स को कम कीमत में खरीद सके. हम यहां आपको इनके कीमत में आने वाली कमी के बारे में बताने जा रहें है. कंपनी iPhone 16 लॉन्च के बाद iPhone 15, iPhone 14 समेत कई मॉडल्स की कीमत में भारी कमी करने वाली है.
कितनी कम होगी कीमत?
एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी के iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद इसके अन्य मॉडल 10 से 12 हजार रुपये सस्ते मिल सकते है. जिसमें कंपनी iPhone 15 से iPhone 13 तक की कीमत में कमी ला सकती है. यानी iPhone 15 की कीमत 79,600 रुपये से कम होकर 69,600 रुपये हो सकती है. इसके साथ ही इसकी खरीद पर आपको बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. वहीं दूसरी तरफ कंपनी iPhone 15 Plus की कीमत 89,600 रुपये से कम करकर 79,600 रुपये कर सकती है. कंपनी इसमें और ज्यादा डिस्काउंट भी दे सकती है. यह एक अनुमान है, हो सकता है आपको इन फोन्स की खरीद पर इससे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिले.
नए सीरीज में होगा ये बदलाव
iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ कंपनी इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स दे रही है. iPhone 16 सीरीज में आपको एकदम नया ऑपरेटिंग सिस्टम और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स मिलने वाला है. iPhone 16 और iPhone 16+ में कंपनी A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है. वहीं, इस सीरीज के आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में आपको A18 Pro चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. iPhone 16 सीरीज में कंपनी एक 'कैप्चर' बटन जोड़ने जा रही है. जिससे यूजर को फास्ट फोटो कैप्चर करने की सुविधा मिल सकती है. iPhone 16 सीरीज को कंपनी बड़े बैटरी सेटअप से साथ ला रही है.