Advertisment

iPhone 16 के लॉन्च के बाद कई फोन बंद हुए, iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत घटी

iPhone 16 लॉन्च के बाद कई iPhone को नहीं बेचा जाएगा. वहीं iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत में कटौती की गई है. इस लिए अगर आप अपने लिए iPhone खरीदने का सोच रहे हैं तो दिए जा रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
 iPhone 16

iPhone 16

iPhone news : नए iPhone 16 लाइनअप के लॉन्च के साथ, Apple ने अपने प्रोडक्ट पर ऑफर पेश करने के साथ कुछ पुराने मॉडल बंद कर दिए हैं. Apple की वेबसाइट से पता चलता है कि iPhone के कुछ मॉडल को बंद कर दिया गया है, जिनकी लिस्ट यहां दी गई है.

Advertisment

iPhone के बंद किए गए मॉडल

iPhone 13 Mini

iPhone 13 Pro

Advertisment

iPhone 13 Pro Max

iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro Max

Advertisment

ये मॉडल अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए नहीं उपलब्ध हैं, क्योंकि कंपनी आमतौर पर अपने नए लाइनअप को रीलीज करने के दौरान इन्हें बेचना बंद कर देती है.

iPhone 15 Pro का बेस वेरिएंट 4 सितंबर 2024 को 1,29,800 रुपये में उपलब्ध था. इसके मुकाबले, iPhone 16 Pro में थोड़ा बड़ा स्क्रीन (स्लिम बेजल्स), जिसमें ज्यादा Apple A18 Pro चिपसेट, नया और बेहतर 5G मॉडेम, जूम 5x के लिए टेलीफोटो कैमरा, बड़ा 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 4K@120 स्लो-मो कैमरा, कैमरा कंट्रोल ट्रिगर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड है.

iPhone 15 Pro Max का बेस वेरिएंट Apple की वेबसाइट पर 1,54,000 में बिक रहा था. इसके मुकाबले, iPhone 16 Pro Max में बेहतर प्रदर्शन करने वाला Apple A18 Pro चिपसेट, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, कैमरा कंट्रोल ट्रिगर, और बड़ी बैटरी का साइज है.

Advertisment

नए iPhone लाइनअप की अपडेटेड कीमतें यहां दी गई हैं, जो Apple.com पर उपलब्ध हैं:

iPhone 16 Pro Max ,iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत

iPhone 16 Pro Max को आप 1,44,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं iPhone 16 Pro को आप 1,44,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone 16 Plus को अरीदना चाहते हैं तो इसे 89,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं iPhone 16 को आप 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 15 Plus की कीमत भारत में 79,900 रुपये है.

Advertisment

अब बात करें iPhone 15 के कीमत की तो इसे भारत में 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप iPhone 14 Plus को खरीदने का सोच रहे हैं तो इसे 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 14 को 59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone SE की कीमत सबसे कम है, इसे 47,600 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 13 के डिसकंटिन्यू होने के बाद, iPhone SE लाइनअप का सबसे लंबा-serving मेंबर है, जब तक कि नया iPhone SE लॉन्च नहीं किया गया है.

iPhone smartphone latest tech news iPhone 16 tech news gadget news iPhone 16 Series latest science tech news iPhone 15 hindi tech news Gadget news in Hidni News Nation Tech News
Advertisment
Advertisment