iPhone 16 Series Launch Date: Apple कंपनी आज भारत के साथ पूरे ग्लोबल मार्केट में अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज को कंपनी अपने लॉन्च इवेंट 'It’s Glowtime' में पेश करेगी. कंपनी का यह इवेंट US के क्यूपर्टिनो स्थित के ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज में चार स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max के साथ Apple Watch Series 10 और नेक्स्ट जेनरेशन Apple Airpods 4 को मार्केट लॉन्च करने जा रही है.
यहां देखें लॉन्च इवेंट
Apple लॉन्च इवेंट भारत के समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट को आप एप्पल की ऑफिशियल साइट और उसके सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकते हैं. इसके साथ आप इस इवेंट को ऐप्पल के YouTube चैनल पर भी देख सकते है. लॉन्च से पहले इन सभी स्मार्टफोन्स के डमी सामने आ चुके थे. इनमें चारों मॉडल के डिजाइन और होने वाले अपग्रेड के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके साथ अब तक iPhone 16 सीरीज के कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुके है, जिनसे इन मॉडल्स के कई डिटेल्स पता लगे थे. अभी तक मिली जानकारी के आधार पर iPhone 16 सीरीज में आपको कई AI फीचर्स के साथ A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है.
iPhone 16 Launch Event: जेब पर कीतना होगा असर?
iPhone 16 सीरीज के कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन Apple Hub के द्वारा लीक की गई कीमतों के आधार पर iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये), iPhone 16 Plus की कीमत करीब 899 डॉलर (जो की 74,600 भारतीय रुपये), iPhone 16 Pro की कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) और iPhone 16 के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 99, 500 रुपये) हो सकती है. इसके साथ कई रिपोर्ट में iPhone 16 Pro की कीमत शुरूआती कीमत 1,44,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की शुरूआती कीमत लगभग 1,70,000 रुपये भी हो सकती है. अभी यह कीमतें संभावित हैं, लॉन्च के बाद फोन की सही कीमत का पता चलेगा.
क्या होंगे बड़ें बदलाव?
लीक रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के आधार पर iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ कंपनी इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स दे रही है. iPhone 16 सीरीज में आपको एकदम नया ऑपरेटिंग सिस्टम और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स मिलने वाला है. iPhone 16 और iPhone 16+ में कंपनी A18 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है. वहीं, इस सीरीज के आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में आपको A18 Pro चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. iPhone 16 सीरीज में कंपनी एक 'कैप्चर' बटन जोड़ने जा रही है. जिससे यूजर को फास्ट फोटो कैप्चर करने की सुविधा मिल सकती है. iPhone 16 सीरीज को कंपनी बड़े बैटरी सेटअप से साथ ला रही है. जिसके बाद फोन के बैटरी लाइफ में काफी सुधार हो सकता है. इस फोन में पतले बेजल्स और अधिक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देखने को मिल सकता है. जिसके बाद यह फोन और भी अट्रैक्टिव दिखाई देगा.