Advertisment

Apple बंद करने जा रहा है ये लेटेस्ट प्रोडक्ट, कम कीमत पर बेचे जा सकेंगे

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले एप्पल (Apple) अपने कुछ प्रोडक्ट को बंद कर सकता है. यहां उन प्रोडक्ट की एक लिस्ट दी गई है जिन्हें आप देख सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Apple latest products

Apple latest products

Apple News : अगले महीने, Apple द्वारा नए मॉडल्स की रिलीज के साथ कई प्रोडक्ट्स को बंद किए जाने की संभावना है. यहां दस प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया है जो बंद किए जाएंगे. ये प्रोडक्ट्स की डिस्कंटिन्यूएशन Apple की उस रणनीति के अनुरूप हैं, जिसमें नए मॉडल्स की रिलीज के साथ पुराने मॉडलों को मार्केट से हटाया दिया जाता है. 

Advertisment

Apple iPhone इवेंट 10 सितंबर को किया जा सकता है, जहां हम iPhone 16 सीरीज के लेटेस्ट प्रोडक्ट के साथ नए AirPods और Apple Watch के मॉडल लॉन्च होते हुए देख सकते हैं. हालांकि इस लॉन्च के दौरान कई पुराने प्रोडक्ट को बंद कर दिया जाएगा. यहां कुछ Apple के प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है जिसे अगले महीने तक Apple स्टोर से हटा दिया जाएगा. तो चलिए जानते हैं…

इन प्रोडक्टों को किया जा सकता है बंद

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max: एक साल पहले लॉन्च किए गए iPhone 15 सीरीज के मॉडलों को iPhone 16 सीरीज के लिए जगह बनाने के लिए बंद किया जा सकता है. 

iPhone 14 Plus: Apple के इस नए लाइनअप को स्टोर में जगह मिल जाए इस लिए इस मॉडल को बंद किया जा सकता है.

iPhone 13: यह मॉडल्स 14 और 15 से भी पुराना है. सबसे पुराने मॉडल्स में से एक होने के कारण, iPhone 13 को भी बंद किया जा सकता है.

Apple Watch Series 9: Apple Watch Series 10 के आने के साथ, Series 9 को लाइनअप से हटाया जा सकता है.

Apple Watch Ultra 2: इस मॉडल को एक अपडेटेड Ultra वर्जन के साथ फीर से पेश किया जा सकता है.

Apple Watch SE 2: SE 2 को एक नए SE मॉडल के रिप्लेस किए जाने की संभावना है, जिसमें डिजाइन और फीचर्स में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.

AirPods 2: इन एंट्री-लेवल AirPods को नए मॉडलों द्वारा रिप्लेस किया जा सकता है. 

Advertisment

AirPods 3: AirPods 2 की तरह ही, तीसरी जनरेशन के AirPods को भी नए वर्जन के लिए बंद किया जा सकता है.

iPad mini 6: iPad mini 6 को बेहतर क्षमताओं वाले अपडेटेड मॉडल द्वारा  रिप्लेस किया जा सकता है.

iPad 10: इस मॉडल को भी अगली जनरेशन के iPad के लॉन्च के साथ बंद किया जा सकता है.

एप्पल इन उत्पादों को बंद करने जा रहा है, हो सकता है कि इन्हें डिस्काउंट के साथ कम कीमत पर बेचा जा सकता है.

Apple 15 apple Apple AirPods3 tech news gadget news Apple AirPods smartphone Apple News hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment