iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट

iPhone VS Pixel : अगर आप भी iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में से कोई एक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इनके फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें खरीद सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
iPhone VS Pixel :

iPhone VS Pixel :

Advertisment

iPhone VS Pixel : iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XLदोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं, जो टॉप-टियर प्रदर्शन, कैमरा तकनीक, और बेहतरीन बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों के बीच तुलना करके हम यह जान सकते हैं कि कौन सा डिवाइस आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है.

iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL की कीमत

iPhone 15 Pro Max की कीमत Pixel 9 Pro XL से काफी ज्यादा है. लेकिन, दोनों डिवाइस सुपर-प्रीमियम सेगमेंट के साथ आते हैं. बैंक ऑफर के साथ, आप iPhone 15 Pro Max को आप लगभग 1,43,999 रुपये और Pixel 9 Pro XL लगभग 1,15,000 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन बैंक ऑफर अक्सर बदलते रहते हैं.  Pixel 9 Pro XL को मौजूदा समय में केवल Flipkart पर बेचा जा रहा है. 

वहीं iPhone 15 Pro Max को Amazon, Flipkart, Apple वेबसाइट के अलावा कई रिटेल स्टोर पर बेचा जा रहा है. इस फोन को आप 1,43,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 15 Pro Max बनाम Pixel 9 Pro XL: 

iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL डिजाइन

iPhone 15 Pro Max में Apple की खास डिजाइन है, जो पिछली तीन जनरेशन से चली आ रही है. इसमें पतले बेजेल और फेस आईडी के लिए लेटेस्ट डायनामिक आइलैंड कटआउट दिया गया है. फोन में फ्लैट एज और ग्लास बैक पैनल दिया गया है. फ्रेम टाइटेनियम से बना है, जो iPhone के लिए पहली बार है. 

वहीं Pixel 9 Pro XL भी ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ आता है. इसमें iPhone की तुलना में मोटे बेजेल हैं, लेकिन होल-पंच काफी छोटा है. Pixel में फ्लैट एज और एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है. 

iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL  डिस्प्ले

iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है. यह 2796 x 1290 पिक्सल के फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED पैनल के साथ आता है. स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. 

वहीं Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच की LTPO OLED स्क्रीन दी गई है जिसका फुल HD+ रिजॉल्यूशन 2992 x 1344 पिक्सल है. इस पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. 

iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL प्रोसेसर

iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Pro चिपसेट है. यह दुनिया का पहला 3nm चिपसेट है. बेंचमार्क के मुताबिक, A17 Pro चिपसेट किसी भी स्मार्टफोन पर सबसे फास्ट प्रोसेसर पेश करेगा. 

वहीं Pixel 9 XL Pro में Google का इन-हाउस Tensor G4 चिपसेट है, जो 4nm Samsung आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. AI फीचर भी दिया गया है.

iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL कैमरा

iPhone 15 Pro Max ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है. यह कैमरा सेटअप 4K 60fps, ProRes और Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग तक के वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. 

वहीं Pixel 9 Pro XL में भी ऐसा ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह भी 8K 30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. 

 

smartphone tech news gadget news Gadget news in Hidni hindi tech news iPhone VS Pixel
Advertisment
Advertisment
Advertisment