Advertisment

iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 की कीमत में हुई कम, Flipkart पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध

Flipkart Offers: iPhone 15 स्मार्टफोन को अब आप Flipkart से कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत iPhone 16 के लॉन्च से पहले कम कर दी गई है.

author-image
Garima Singh
New Update
 iPhone 15 Plus

iPhone 15 Plus

Flipkart Offers: सितंबर 2023 में iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ लॉन्च होने वाला iPhone 15 Plus फिलहाल भारत में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रियायती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह नई कीमत इसकी मूल लॉन्च कीमत और Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड कीमत से काफी कम है.

Advertisment

iPhone 15 Plus A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आएगा और अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बेहतर कैमरा और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है. यह छूट iPhone 15 Plus को उन लोगों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बना सकती है जो 9 सितंबर, 2024 को iPhone 16 लॉन्च से पहले एक नया Apple स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.

Apple India की वेबसाइट पर iPhone 15 Plus (128GB वैरिएंट) की कीमत फिलहाल 89,600 रुपये है. हालांकि, यही वैरिएंट Flipkart पर 75,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्टेड है, जो 13,601 की भारी छूट दे रहा है. इसके अलावा, Flipkart एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो ग्राहकों को पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत को और कम करने का मौका देता है.

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले iPhone 15 Plus को ज्यादा किफायती कीमत पर खरीदने के इच्छुक खरीदारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

Advertisment

Flipkart  पर iPhone 15 Plus खरीदने वाले ग्राहक कर सकते हैं बचत 

HSBC या फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI यूजर्स पहले से ही छूट वाली कीमत के अलावा अलावा 1,500 की छूट पा सकते हैं. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा (BOBCARD) धारक और UPI लेनदेन का यूज करने वाले ग्राहक ज्यादा 1,000 रुपये तक की छूट पेश करते हैं. ये ऑफर iPhone 15 Plus की प्रभावी कीमत को कम करने के और अवसर प्रदान करते हैं, जिससे यह और भी ज्यादा बजट-अनुकूल हो जाता है.

iPhone 15 Plus फ्लिपकार्ट ऑफर की बात करें तो यह 256GB ऑप्शन को 85,999 रुपये है. वहीं Apple वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 99,600 रुपये है. 512GB ऑप्शन की कीमत 1,05,999 है, वहीं Apple वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 1,19,600 रुपये है. ये छूट Apple वेबसाइट की तुलना में हाई स्टोरेज वेरिएंट को ज्यादा किफायती बनाती हैं.

Advertisment

9 सितंबर को iPhone 16 लाइनअप के आगामी लॉन्च के साथ, आने वाले दिनों में iPhone 15 Plus और iPhone 15 सीरीज के अन्य हैंडसेट की कीमतों में भारत में और कमी आने की उम्मीद की जा रही है. 

iPhone 15 Plus स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

डिस्प्ले: 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, जो हाई रेजोल्यूशन के साथ आते हैं.

Advertisment

प्रोसेसर: A16 बायोनिक चिपसेट पर बेस्ड, जो बेहतरीन प्रदर्शन और दक्षता के साथ आते हैं.

चार्जिंग पोर्ट: USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा देने वाले पहले Apple स्मार्टफोन में से एक है.

रियर कैमरा: 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisment

फ्रंट कैमरा: सल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा, जो एडवांस फोटोग्राफी और फेशियल रिकग्निशन क्षमताओं से लैस है.

FlipKart Apple iPhone 14 Flipkart offer gadget news tech news iPhone 16 Apple iphone 14 Flipkart sale iPhone 16 Series iPhone 15 hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment