Best Apple iphone 2024: एप्पल आईफोन अब एक जरूरी डिवाइस से ज्यादा ट्रेंड सेटर या फिर स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. यंगस्टर्स इस अमेरिकी ब्रांड के स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी कैमरा क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी होती है कि प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाले भी ईजी ऑप्शन के तौर पर इसे रखना पसंद करते हैं. अगर आप भी आईफोन लवर हैं और इस महीने आईफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन से इसे ऑर्डर कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर एप्पल के सभी लेटेस्ट आईफोन मॉडल सस्ते दामों में मिल रहे हैं. साथ ही इनपर EMI सर्विस भी उपलब्ध है. यानी कि अगर आपके पास पैसे कम हैं, तो आप इन आईफोन को किश्त पर ऑर्डर कर सकते हैं.
इस लिस्ट में हमने आईफोन 15, आईफोन 13, आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 15 प्रो के सभी लेटेस्ट मॉडल को शामिल किया है. कई कलर ऑप्शन के साथ इन आईफोन में स्टोरेज कैपेसिटी की भी वेरिएंट उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से 128जीबी, 256जीबी और 1टीबी स्टोरेज कैपेसिटी का iphone Mobiles ले सकते हैं. सभी आईफोन में आपको कंफर्टेबल इंटरफेस मिलेगा, जिससे आप हर एप्लिकेशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे. जाहिर-सी बात है कि आईफोन की खासियत उसका कैमरा होता है, तो इन स्मार्टफोन में आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. ये आपको एडवांस डिस्प्ले फंक्शन भी देंगे.
60% ऑफ पर मिल रहा Amazon Great Indian Festival 2024 के प्री डिल्स ऑफर्स में 65 इंच का स्मार्ट टीवी,
Best Apple iphone 2024 की लिस्ट और उनकी कीमत यहां जानें
एप्पल आईफोन एक काफी फेमस ब्रांड बन चुका है. दुनियाभर के लोग इस आधे सेब वाले फोन को पसंद करते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी इतनी ज्यादा पावरफुल होती है कि ये सबसे ज्यादा समय तक चलते हैं. सैमसंग गैलेक्सी हो या फिर ओप्पो इनकी लाइफ भी ज्यादा से ज्यादा 3-4 साल की होती है. लेकिन आईफोन बिना खराब हुए 5 से 7 साल तक चलता है. अगर आपको फोटो खींचवाना पसंद है. फोटोग्राफी आपका फैशन है और आप ब्रांडेड स्मार्टफोन पर भरोसा करते हैं, तो एप्पल का लेटेस्ट आईफोन ले सकते हैं.
1. Apple iPhone 15
यह एप्पल आईफोन 15 है, जो डायनामिक आईलैंड बबल्स के साथ आ रहा है. डायनामिक आईलैंड बबल्स लाइव एक्टिविटीज के लिए आपको अलर्ट करता है. इसके साथ इसपर आप देख सकते हैं कि कौन आपको कॉल कर रहा है. आपकी टोटल ट्रैकिंग टाइम और स्टेप किया है. आप अपने फ्लाइट बुकिंग स्टेटस को इसपर देख सकते हैं. इनोवेटिव डिजाइन के इस Best Apple Mobile Phone में आपको ड्युरेबल कलर इंफ्यूज्ड ग्लास मिलेगा, जो काफी मजबूत है. इसकी बॉडी एल्युमिनियम से बनी है.
पानी या धूल मिट्टी से यह आईफोन कभी भी खराब नहीं होगा. इसका फ्रंट साइड सेरेमिक शील्ड है, जिससे इस फोन को अन्य स्मार्टफोन की तुलना में अधिक मजबूती मिलती है. इसका स्क्रीन साइज 6.1 इंच का है. यह आईफोन सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसपर आपको दोगुना अधिक ब्राइटनेस मिलती है. Apple iPhone 15 Price: Rs 69,900
2. Apple iPhone 13 (128GB) - Midnight
सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आ रहा एप्पल का यह आईफोन धमाकेदार पिक्चर क्वालिटी देता है. तेज धूप में भी आप इसके इंटरफेस और डिस्प्ले को देख सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 6.1 की है. सिनेमैटिक मोड इसमें शैलो डेप्थ ऑफ फिल्ड देता है. इस मोड की मदद से आप वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोकस को ऑटोमेटिकली शिफ्ट कर सकते हैं. इस iphone Mobiles में एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम है. फोन में 12 मेगा पिक्सल का वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है.
इससे आप फोटोग्राफिक स्टाइल, स्मार्ट HDR 4 और नाइट मोड में फोटो क्लिक कर सकते हैं. 4K डॉल्बी विजन में इस स्मार्टफोन से एचडीआर रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फास्ट फंक्शनिंग स्पीड के लिए इस आईफोन को लिया जा सकता है. इस आईफोन में A15 बायोनिक चिप है, जो इसे फास्ट परफॉर्मेंस और लाइटवेट डिजाइन देता है. Apple iPhone 13 (128GB) - Midnight Price: Rs 49,900
3. Apple iPhone 15 Pro Max
नेचुरल टाइटेनियम कलर का यह एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह ट्रेंडी कलर ऑप्शन है. इसे कई लोग ऑर्डर करते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 256जीबी की है. यानी कि बिग फाइल्स को इसमें स्टोर किया जा सकता है. स्क्रीन साइज 6.7 इंच है. 15 प्रो मैक्स में आपको फ्रंट में सेरेमिक शील्ड मिलता है, जो बाकी स्मार्टफोन में नहीं होता है. सेरेमिक शील्ड फोन को टूटने से बचाता है. यह Best Apple Mobile Phone डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है.
पानी की छींटे पड़ने से यह आईफोन खराब नहीं होगा. इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की है. 120 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट से इसमें आपको अच्छा ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगा. डायनैमिक आईलैंड बबल्स की मदद से इसपर आप अलर्ट और लाइव नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. साथ ही, यह आईफोन मोबाइल गेम को भी सपोर्ट करता है. Apple iPhone 15 Pro Max Price: Rs 1,40,999
यह भी पढ़ें: ऑफ सीजन में लूट लें Best Daikin Air Conditioners
4. Apple iPhone 15 Pro
डार्क कलर के फोन आपको पसंद हैं? तो ब्लू टाइटेनियम कलर का यह आईफोन लीजिए. इसमें आपको कस्टमाइजेबल एक्शन बटन मिलेगा, जिससे आप अपने फेवरेट फीचर तक आसानी से पहुंच सकेंगे. फोन में 7 प्रो लेंस है. इस आईफोन में आप सुपर हाई रिजॉल्यूशन फोटो क्लिक कर सकते हैं, वो भी रिच कलर डिटेल्स में. इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. दूर से भी इस Best Apple iphone 2024 में आप शार्प क्लोजअप पिक्चर क्लिक कर सकते हैं.
यह आईफोन ऑल डे बैटरी लाइफ देता है. इसमें A17 प्रो चिप लगा है, जो आपके मोबाइल गेमिंग एक्सपीरिएंस को बूस्ट करता है. इस आईफोन पर आप इमर्सिव गेमिंग क्वालिटी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. आईफोन का डिस्प्ले 6.1 इंच का है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह डस्ट और वाटरप्रूफ आईफोन है. Apple iPhone 15 Pro Price: Rs 1,33,600
5. Apple iPhone 15 Pro Max (1 TB)
1 टीबी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आ रहा यह आईफोन हैवी फाइल्स और डेटा को स्टोर करने में सक्षम है. इस आईफोन में 6.7 इच का डिस्प्ले है. 7 प्रो लेंस की मदद से इसमें अमेजिंग पिक्चर और वीडियोज रिकॉर्ड होते हैं. इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और यह टिकाऊ आईफोन है. फोन में फ्रंट में सेरेमिक शिल्ड लगा है, जो इसे सेफ रखता है. इस iphone Mobiles में 48 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा लगा है. गेमिंग के लिए इसमें A17 प्रो चिप दिया गया है.
पानी या धूल पड़ने से यह आईफोन खराब नहीं होगा. इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है. सिंगल चार्ज में इस आईफोन को आप पूरे दिन चला सकते हैं. 120 हर्ट्ज के हाई रिफ्रेश रेट से इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. यह आईफोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए भी अच्छा ऑप्शन है. Apple iPhone 15 Pro Max Price: Rs 1,89,400
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।