Best Dell Business Laptops In India : अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए एडवांस फीचर्स के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप अमेजन से जाकर खरीद सकते हैं. वैसे तो मार्केट में कई ब्रांड के लैपटॉप खरीदने के लिए उपलब्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप में डेल बिजनेस लैपटॉप भी शामिल है.
आज कल के Laptop dell में आपको ज्यादा रैम और स्टोरेज मिलते हैं. इन डेल बिजनेस लैपटॉप को ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए खरीदती है. इसमें आपको ज्यादा रैम और स्टोरेज मिलता है. इन लैपटॉप को पोर्टेबल और हल्के डिजाइन के साथ पेश किया गया है. अगर आप डेल के इन लैपटॉप को खरीदते हैें, तो इसमें आपको बेहतरीन स्क्रीन मिलता है, जो एचडी रिजॉल्यूशन पेश करते हैं.
Best Dell Business Laptops In India : कर्मचारियों के लिए कम कीमत में बेस्ट लैपटॉप
अगर आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो आपको कुछ लैपटॉप की भी जरूरत पड़ने वाली है. यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रोसेसर ,रैम, स्टोरेज और डिस्प्ले के साथ आने वाले डेल लैपटॉप के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. ये सभी Laptop dell business परपज को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. यहां बताए गए सभी लैपटॉप पतले और हल्के हैं ताकि आप आसानी से इन्हें कैरी कर सकें. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में…
1 . DELL Latitude 3540 (2024) Intel Core i3 12th Gen 1215U laptop
यह डेल का लैटीट्यूड 3540 (2024) इंटेल कोर i3 12th जनरेशन 1215U लैपटॉप है. इसमें आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसमें आपको इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स मिलता है. वहीं इसे विंडोज 11 प्रो के साथ पेश किया गया है. वहीं इस लैपटॉप को 5.6 इच एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसे स्मोकी ब्लैक कलर में आप खरीद सकते हैं. डेल का लैटीट्यूड 3540 (2024) लैपटॉप में आपको पहले से एमएस ऑफिस 2021 प्रो प्लस मिलता है.
यहां देखें
इस Laptop dell को 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है. लैपटॉप में आपको वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट मिलता है. इसे वायरलेस तरिके से भी कनेक्ट किया जा सकता है. ऑफिस मिटिंग के लिए इसमें आपको कैमरा भी मिलता है. वहीं आपको इस लैपटॉप पर एक साल की वारंटी भी मिलती है. DELL Latitude 3540 (2024) Intel Core i3 12th Gen 1215U laptop Price : Rs 34,400
2 . Dell Thin & Light Inspiron 7440 2in1 Laptop
इसे डेल थिन एंड लाइट इंस्पिरॉन 7440 2in1 लैपटॉप के तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें आपको इंटेल कोर 7 150U प्रोसेसर मिलता है. वहीं इस लैपटॉप में आपको 16GB + 1TB स्टोरेज मिलता है. इसे 14 इच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें आपको फुल एचडी + 250 निट्स तक का टच मिलता है. इसमें आपको डेल एक्टिव पेन भी मिलता है.
यहां देखें
अगर आप बैकलिट कीबोर्ड + फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आने वाले इस लैपटॉप को अपना बनाते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. यह Laptop dell business है. इसमें आपको एक कैमरा मिलता है, जो आपको ऑफिस मिटिंग के साथ अपने लोगों से वीडियो कॉल करने देता है. Dell Thin & Light Inspiron 7440 2in1 Laptop Price : Rs 1,03,920
3 . Dell 15 Thin & Light Laptop
यह Dell 15 पतला और हल्का लैपटॉप है. इसे AMD R5-7520U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. इसे 15.6 इच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो आपको फुल एचडी डिस्प्ले देता है. इसमें आपको पहले से विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट 2021 स्ट्राल मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 1 USB, टाइप-C पोर्ट ,1 HDMI का सपोर्ट मिलता है.
यहां देखें
अगर आप इस Laptop dell को अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. बजट के हिसाब से इसमें आपको बेहतरीन फीचर मिलते हैं. इन लैपटॉप पर आप वीडियो स्ट्रीमिंग और हल्के गेमिंग भी कर सकते हैं. वहीं इस लैपटॉप के रैम को आप अपग्रेड भी किया जा सकता है. Dell 15 Thin & Light Laptop Price : Rs 39,990
4. Dell Thin & Light Inspiron 7440 2in1 Laptop
डेल थिन एंड लाइट इंस्पिरॉन 7440 2in1 लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसमें आपको इंटेल कोर 3 100U प्रोसेसर मिलता है. वहीं इसमें आपको 8जीबी रैम और + 512 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसके डिस्प्ले की बात करें, तो इसे 14 इच के फुल एचडी और 250 निट्स टच के साथ पेश किया गया है.
यहां देखें
अगर आप बैकलिट कीबोर्ड + फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आने वाले इस लैपटॉप को अपना बनाते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. यह Laptop dell business है. इसमें आपको एक कैमरा मिलता है, जो आपको ऑफिस मिटिंग के साथ अपने लोगों से वीडियो कॉल करने देता है. Dell Thin & Light Inspiron 7440 2in1 Laptop Price : Rs 59,037
5 . Dell Inspiron 5430 13th Gen Laptop
यह डेल का इंस्पिरॉन 5430 13th जनरेशन का लैपटॉप है. इसमें आपको इंटेल i7-1355U प्रोसेसर मिलता है. वहीं इस लैपटॉप में आपको 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसे 14.0 इच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको पहले से विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट 2021 स्ट्राल मिलता है.
यहां देखें
डेल के इस लैपटॉप में आपको HDMI पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है. वहीं इसमें आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ भी मिल जाती है, जो इसे लंबे समय तक यूज करने में मदद करती है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. Dell Inspiron 5430 13th Gen Laptop Price : Rs 83,490
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।