Best Dell Laptops Under 50000 : अगर आप 50 हजार रुपये के आस-पास अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको कुछ बेहतरीन DELL के लैपटॉप मिल जाएंगे, जिन्हें आप बेहतरीन फीचर के साथ अपना बना सकते हैं. ये सभी लैपटॉप ऑफिस वर्क के साथ गेमिंग के लिए भी बढियां है. डेल के इन लैपटॉप से आप लगातार कई घंटे तक गेम खेल सकते हैं. इनमें आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है, जो इसे बार-बार चार्ज करन नहीं देती है.
Dell i5 Laptops में आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल जाता है, जो मल्टीटास्किंग स्टोरेज के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. ये सभी लैपटॉप बजट फ्रेंडली हैं. वैसे तो मार्केट में आपको कई ब्रांड के लैपटॉप मिल जाते हैं, और सबसे कम कीमत में भी, लेकिन इनमें आपको कम रैम और स्टोरेज मिलते हैं. जिसके चलते आप अपने लैपटॉप पर ज्यादा बड़ी फाइल को डाउनलोड करके स्टोर नहीं कर सकते हैं. इस लिए आप डेल के इन लैपटॉप को खरीद सकते हैं.
Best Dell Laptops Under 50000 : बेस्ट फीचर के साथ आने वाले डेल के लैपटॉप
50 हजार रुपये में आने वाले ये लैपटॉप ऑनलाइन क्लास, ऑफिस मीटिंग के साथ-साथ गेमिंग के लिए भी बेस्ट ऑप्शन बन जाते हैं. इन लैपटॉप को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली हुई है. इसे सभी तरह के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. डेल के इन लैपटॉप में आपको सबसे बेहतरीन डिस्प्ले मिलता है, जो आपको हाई क्वालिटी में इमेज प्रोवाइट करता है. इन लैपटॉप में आपको बेेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड मिलता है. वहीं ये अलग-अलग सॉफ्टवेयर और वेब ब्राउजर पर फास्ट स्पीड के साथ काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं, Best Dell Laptops In India के बारे में, जिन्हें आप 50 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं.
1 . Dell 15 Thin & Light Laptop, Intel Core i5-1235U Processor
डेल 15 एक पतला और हल्का लैपटॉप है. इसे मल्टीटास्किंग कामो के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको इंटेल कोर i5-1235U प्रोसेसर मिलता है. इसमें आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. वहीं इसमें आपको Intel UHD ग्राफिक्स मिलता है, जो ग्राफिक की जरूरतों और हल्के मीडिया काम के लिए बेहतरीन है. इसके डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपको 15-इंच का फुल एचडी स्क्रीन मिल जाता है.
यहां देखें
विंडोज 11 जिसमें पहले से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ इंस्टॉल किया गया है, जो जरूरी सॉफ्टवेयर की जरूरतों को पूरा करता है. इसके कीबोर्ड की बात करें तो यह स्पिल-रेसिस्टेंट के साथ आता है, जो आसानी से चलने में मदद करता है. Dell i5 Laptops स्टूडेंट और ऑफिस वर्कर भी यूज कर सकते हैं. इसे आप 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Dell 15 Thin & Light Laptop, Intel Core i5-1235U Processor Price : Rs 47,990
2 . Dell [Smartchoice] Core i3-1215U
डेल [स्मार्टचॉइस] लैपटॉप एक बेहतरीन एंट्री-लेवल डिवाइस है. इसे रोजमर्रा के कंप्यूटिंग कामो के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको अलग-अलग फीचर मिल जाते हैें. इसे 12th जनरेशन के इंटेल कोर i3-1215U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो इसे वेब ब्राउजिंग, हाक्यूमेंट और हल्के मल्टीटास्किंग कामों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. इसमें आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल जाता है.
यहां देखें
Best Dell Laptops In India में आपको 15-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाता है, जो देखने के अनुभव को और भी बेहतर बना देता है. इसमें आपको पहले से प्री-इंस्टॉल किए गए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ विंडोज 11 मिल जाता है. इसे आप 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Dell [Smartchoice] Core i3-1215U Price : Rs 33,990
3 . Dell 15 Thin & Light Laptop, Core i5-1235U Processor
यह डेल 15 का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है. इसे उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें काम के साथ मल्टीपल काम करना पसंद होता है. इसे 12th जनरेशन के साथ पेश किया गया है. वहीं इसमें आपको इंटेल कोर i5-1235U प्रोसेसर मिलता है, जो मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है. इसमें आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल जाता है. इसके डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह 15.6-इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है.
यहां देखें
इसे आप एक बार चार्ज करने पर कई घंटे तक यूज कर सकते हैं. इसमें आपको पहले से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 प्री-इंस्टॉल मिलता है. Best Dell Laptops Under 50000 को आप 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Dell 15 Thin & Light Laptop, Core i5-1235U Processor Price : Rs 42,990
4 . Dell 14 Laptop, Intel 13th Generation Core i5-1334U Processor
डेल 14 लैपटॉप को 13th जनरेश के इंटेल कोर i5-1334U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह 14-इंच के फुल एचडी+ एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है. जो 250 तक निट्स ब्राइटनेस पेश करता है. इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें, तो यह पहले से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ विंडोज 11 पहले से इंस्टॉल है.
यहां देखें
Best Dell Laptops In India को स्टूडेंट के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वे पढ़ाई के साथ गेम भी खेल सके. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 49,990 रुपये में मिल जाता है. Dell 14 Laptop, Intel 13th Generation Core i5-1334U Processor Price : Rs 49,990
5. Dell 15 Laptop, 13th Gen Intel Core i5-1335U Processor
डेल 15 लैपटॉप कई बेहतरीन फीचर के साथ-साथ आता है. इसे 13th जनरेशन के इंटेल कोर i5-1335U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जो मल्टीटास्किंग यूज के लिए बेस्ट होता है. इसमें आपको 8जीबी रैम और 512 जीबा स्टोरेज मिलता है. इस लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का फुल एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिल जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स ब्राइटनेस पेश करता है. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 और विंडोज 11 के साथ आता है.
यहां देखें
इस लैपटॉप को आप अपने लिए या अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैंं. इसे में आपको बेहतरीन फीचर मिलते है. Dell i5 Laptops को अलग-अलग कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इस लैपटॉप को आप 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Dell 15 Laptop, 13th Gen Intel Core i5-1335U Processor Price : Rs 48,990
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
आज है आखिरी मौका, Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से 83% छूट के साथ पाएं Boult Earbuds