Advertisment

Best Gaming Laptop Under 60000 पर IPL 2025 देखने के साथ पबजी खेलने का मजा होगा दोगुना, मिलेगी शानदार पिक्चर क्वालिटी

Best Gaming Laptop Under 60000: जीटीए 5 खेलना हो या फिर शैडो ऑफ द टॉम्ब. दमदार परफॉर्मेंस वाले इन लैपटॉप पर आपको मिलेगी अच्छी स्पीड और पिक्चर क्वालिटी.

author-image
Priya Singh
New Update
Best Gaming Laptop Under 60000

Best Gaming Laptop Under 60000

Advertisment

Best Gaming Laptop Under 60000: ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ गया है. भारत में भी यह मार्केट तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. जहां, ऑनलाइन गेमिंग को पहले बेकार चीज मानी जाती थी. इसे उतनी वैल्यू नहीं मिलती थी. वहीं, अब यह एक प्रोफेशन बन चुका है. इसकी महत्ता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल महीने में टॉप 7 गेमर्स से मुलाकात की थी और उन्हें काफी सराहा था. अगर आप भी इस प्रोफेशन में आने की सोच रहे हैं और अभी लो प्राइस रेंज में अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो 60 हजार रुपये के प्राइस रेंज में गेमिंग लैपटॉप ले सकते हैं. 

60 हजार रुपये तक के गेमिंग लैपटॉप बिगिनर्स के लिए अच्छे हैं. इनपर आप माइल्ड गेमिंग कर सकते हैं और स्किल्ड हो सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन गेमिंग के बेसिक्स को अच्छे से सीखना है, तो ये लैपटॉप आपके लिए कारगर साबित होंगे. बता दें कि इस लिस्ट में हमने टॉप परफॉर्मेंस वाले गेमिंग लैपटॉप को लिस्ट किया है. हैवी गेमिंग करने के दौरान ये स्मूदली रन करेंगे. इन लैपटॉप में आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी मिलेगी. ऑफिसियल वर्क और इंटरनेट संबंधित काम करने के लिए भी ये Best Laptop Under 60000 हैं. इनकी स्टोरेज कैपेसिटी 512जीबी रोम तक की है. हैवी एप्लिकेशन को इन लैपटॉप में आप चला सकते हैं.

58% डिस्काउंट के साथ jbl monitor speakers से म्यूजिक को करें और भी लाउड

Best Gaming Laptop Under 60000 पर दबाकर खेल सकेंगे क्वॉइन मास्टर और रोब्लॉक्स

इस प्राइस रेंज में मिलने वाले लैपटॉप की खासियत की बात करें, तो ये ज्यादातर आई5 या फिर एएमडी रायजेन प्रोसेसर वाले लैपटॉप होते हैं. इनकी फंक्शनिंग स्पीड फास्ट है. हैवी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ इन लैपटॉप में आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी और शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी. इनपर आप वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं. ग्राफिक्स डिजाइनिंग और कैरीकेचर बनाने के लिए ये अच्छे लैपटॉप हैं. एंटरटेनमेंट के लिए आप इन मूवी और वेब सीरीज शानदार पिक्चर क्वालिटी में देख सकते हैं. 

1. ASUS TUF Gaming A15

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में आसुस के लैपटॉप की काफी डिमांड है. इस ब्रांड के लैपटॉप गेमिंग के लिए काफी पसंद किए जा रहे हैं. अगर आपको 15.6 इंच स्क्रीन साइज में गेमिंग लैपटॉप चाहिए, तो आप इस आसुस TUF Gaming A15 लैपटॉप को ले सकते हैं. इसमें आपके बड़े स्क्रीन साइज पर फुलएचडी की पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसकी एस्पेक्ट रेशियो 16:9 की है. 144 हर्ट्ज तक की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इस Windows 11 Laptops पर आपको लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलती है. 

ASUS TUF Gaming A15

यहां देखें 

इसमें एएमडी रायजेन 7 प्रोसेसर है. यह गेमिंग लैपटॉप 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस लैपटॉप में आप काम कर सकते हैं. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. फास्ट चार्जिंग को यह लैपटॉप सपोर्ट करता है. ASUS TUF Gaming A15 Price: Rs 54,990

2. Lenovo LOQ 2024 12th Gen Gaming Laptop 

सीरीयस गेमिंग के लिए लेनोवो के लैपटॉप अच्छे माने जाते है. इस ब्रांड के लैपटॉप को प्रोफेशनल्स और गेमर्स दोनों लेते हैं. अगर आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी वाला लैपटॉप चाहिए, तो आप लेनोवो LOQ सीरीज के इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इसममें नाहिमिक ऑडियो के साथ सराउंड साउंड क्वालिटी है. प्रोफेशनल गेंमिंग करने के लिए इसमें साउंड ट्रैकर, नाइट मोड, साउंड शेयरिंग और कंटेंट प्रोफाइल का फीचर दिया गया है. 

Lenovo LOQ 2024 12th Gen Gaming Laptop 

यहां देखें 

इन खूबियों की वजह से यह लैपटॉप Best Laptop Under 60000 की सूची में सम्मिलित है. इस लैपटॉप पर आप क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. यह लैपटॉप 720 पिक्सल के कैमरा के साथ आता है. इसमें ई-कैम शटर भी है. 80 मिनट में यह लैपटॉप फुल चार्ज हो जाता है. Lenovo LOQ 2024 12th Gen Gaming Laptop Price: Rs 59,690

3. Acer ALG Gaming Laptop 

पावरफुल प्रोडक्टिविटी के लिए एसर का यह गैमिंग लैपटॉप सबसे जबरदस्त ऑप्शन है. इसका 12Th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 डुअल कोर प्रोसेसर अनमैच्ड स्पीड और इंटेलीजेंस फंक्शन प्रदान करता है. इंप्रेसिव क्रिएटिविटी, प्रोडक्टिविटी और गेमिंग के लिए इस लैपटॉप को आप ले सकते हैं. टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ इस Windows 11 Laptops में आपको गेमिंग करने के दौरान 4.4 गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड मिलेगी. 

Acer ALG Gaming Laptop 

यहां देखें

हाई डिमांड एप्लिकेशन को इस लैपटॉप में आप चला सकते हैं. वाईफाई, ब्लूटूष और एचडीएमआई से इस लैपटॉप को कनेक्ट किया जाता है. इस लैपटॉप में आपको स्टनिंग विजुअल क्वालिटी मिलेगी. 15.6 इंच की डिस्प्ले पर फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. यह अल्ट्रा स्लिम डिजाइन का लैपटॉप है. Acer ALG Gaming Laptop Price: Rs 55,990

यह भी पढ़ें: हर मूड में इन Best Desktop Speakers For PC के साथ अनुभव करें बेहतरीन साउंड

4. MSI Thin 15 Gaming Laptop

बजट फ्रेंडली दाम में अगर गेमिंग लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो MSI का यह थिन गेमिंग लैपटॉप आपके लिए अच्छा विकल्प है. यह लाइटवेट लैपटॉप है, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें 13Th जेनरेशन का इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर है. 144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसपर आप स्मूदली गेमिंग कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. हैवी गेमिंग के लिए भी यह Best Gaming Laptop Under 60000 अच्छा है.

MSI Thin 15 Gaming Laptop

यहां देखें 

इसमें आपको विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट की मदद से इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए यह दुनिया का सबसे फास्ट लैपटॉप है. MSI Thin 15 Gaming Laptop Price: Rs 54,990

5. HP Victus Gaming Laptop

पॉपुलर गेम जैसे कि वालोरेंट, मेट्रो एक्सोडस, डर्ट 5, शैडो ऑफ द टॉम्ब खेलना हो, तो एचपी का यह विक्टस गेमिंग लैपटॉप लीजिए, जो धमाकेदार परफॉर्मेंस देता है और जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी है. इस लैपटॉप पर आप GTA 5 और गीयर्केस ऑफ वार 5 भी खेल सकते हैं. सीरीयस गेमिंग के लिए इस Best Laptop Under 60000 को डिजाइन किया गया है. इसपर आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. 

HP Victus Gaming Laptops

यहां देखें 

ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ इस लैपटॉप पर आपको सुपीरियर ग्राफिक परफॉर्मेंस मिलेगी. इमर्सिव गेमिंग और स्मूद फंक्शन के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. हैवी टास्क इस लैपटॉप पर आप परफॉर्म कर सकते हैं. 30 मिनट में यह लैपटॉप 50% चार्ज हो जाता है. HP Victus Gaming Laptop Price: Rs 56,990

Best Gaming Laptop Under 60000 में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Gaming Laptop Best Laptop Windows 11 Laptops Windows 11 Laptop Best Gaming Laptop Best Gaming Laptop Under 60000 Best Laptop Under 60000 Laptop Under 60000
Advertisment
Advertisment
Advertisment