Best HP Laptops In India: वैसे तो मार्केट में डेल, एचपी और लेनोवो जैसे दिगग्गज ब्रांड के लैपटॉप अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं. इन ब्रांड्स के लैपटॉप दुनियाभर में पसंद किए जा रहे हैं. साथ ही इनकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. एचपी लैपटॉप फंक्शनिंग स्पीड के लिए काफी पसंद किया जाता है. वहीं यूजर्स इसकी ड्युरेबिलिटी और आफ्टर सेल सर्विस के लिए इसे और भी ज्यादा पसंद करते हैं. बात करें, एचपी की तो बजट फ्रेंडली दाम और यूजर्स फ्रेंडली फीचर्स की वजह से इस ब्रांड के लैपटॉप ज्यादा यूज होते हैं. यह लैपटॉप लो प्राइस रेंज के साथ खरीदने के लिए मौजूद है.
स्टैंडर्ड फीचर्स वाले Best Sony Home Theatre 5.1 की ऑडियो इंडस्ट्री में है हाई डिमांड, डीप बेस पर सुनें अपना फेवरेट गाना
यहां हमने फीचर्स, कीमत और यूजर्स रेटिंग के हिसाब से टॉप 5 लैपटॉप के बारे में बताया है. ये सभी लैपटॉप हाई रेटिंग वाले हैं और इनमें आपको अच्छी फंक्शनिंग स्पीड मिलती है. ये हाई स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं. हैवी एप्लिकेशन यूज करना है या फिर बिग साइज फाइल्स शेयर करना है, तो आप Best HP Laptops की लिस्ट में शामिल इन लैपटॉप मॉडल्स देख सकते हैं. इनमें आपको गेमिंग के लिए भी सूटेबल ऑप्शन मिल जाएंगे. वर्किंग प्रोफेशनल्स से लेकर स्टूडेंट्स तक के लिए ये लैपटॉप बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आते हैं.
Best HP Laptops In India: धांसू फीचर्स के साथ आने वाले बेहतरीन लैपटॉप
इस लिस्ट में एचपी के कई तहर के लैपटॉप शामिल है और उनके फीचर भी अलग-अलग है. इस लिस्ट में हमने हाई रेटिंग वाले एचपी के लैपटॉप शामिल किए हैं. सभी की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. साथ ही इनमें हीटिंग की समस्या नहीं होती है. बैटरी लाइफ की बात करें, तो बेस्ट लैपटॉप ब्रांड्स में शामिल इन लैपटॉप में आपको औसत से बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी.
एचपी का लेटेस्ट मॉडल का यह लैपटॉप इस वक्त काफी डिमांड में है. वर्किंग प्रोफेशनल्स इसे ज्यादातर ऑर्डर कर रहे हैं. इसमें आपको 12th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मिलेगा. लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस आप इस लैपटॉप पर कर सकते हैं. स्ट्रोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है.
इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स के साथ इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इस लिए यह Best Laptop है. HP Laptop 15s, 12th Gen Intel Core i5-1235U, 15.6-inch Price: Rs 53,990
2. HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U
एचपी लैपटॉप 15 (15-fd0316TU) एक आकर्षक और शक्तिशाली डिवाइस है, जो इंटेल कोर i5-1334U (13th जनरेशन) के साथ आता है. इस लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. इस लैपटॉप में 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है. इसमें डुअल स्पीकर दिया गया है जो वर्चुअल मीटिंग और इनटरटेनमेट के लिए बेहतरीन है. यह एक Best HP Laptop है.
यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है. लैपटॉप कनेक्टिविटी के लिए जरूरी पोर्ट से लैस किया गया है, जिसमें USB पोर्ट, HDMI और बहुत कुछ शामिल है, जो अलग-अलग डिवाइस को सपोर्ट करता है. यह HP लैपटॉप 15 (15-fd0316TU) एक मजबूत ऑल-राउंडर है, जिसमें हल्के वजन के लिए इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है. HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U, 15.6-inch Price: Rs 55,490
3 .HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U
एचपी लैपटॉप 15s (eq2143AU) एक हल्का और बेहतरीन डिवाइस है जिसे मल्टीमीडिया और रोजमर्रा के कामों के लिए बेहतरीन बनाता है. यह एएमडी रेजेन 3 5300U प्रोसेसर के साथ आता है. AMD के Zen 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड एक क्वाड-कोर प्रोसेसर, जो वेब ब्राउजिंग, हाक्यूमेंट और हल्के मल्टीटास्किंग जैसे कामों के लिए बेहतरीन है. इस लैपटॉप में 15.6-इंच फुल एचडी (FHD) डिस्प्ले दिया गया है.
डिस्प्ले एक एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आता है, जो इसे अलग-अलग लाइट में लंबे समय तक यूज किया जा सकता है. इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों, हल्के गेमिंग, वीडियो प्लेबैक और बुनियादी फोटो एडिटिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन प्रोवाइट करता है. यह छात्रों, पेशेवरों और घरेलू यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो एक पतले और हल्के लैपटॉप की तलाश में हैं. HP Laptop 15s, AMD Ryzen 3 5300U, 15.6-inch Price: Rs 32,490
4 . HP Pavilion x360 2-in-1 Laptop 13th Gen Intel Core i5
एचपी पैवेलियन x360 2-in-1 लैपटॉप (14-ek1074TU) एक बहुमुखी और पोर्टेबल डिवाइस है जिसे वर्क के लिए डिजाइन किया गया है. यह पावरफुल हार्डवेयर, टच-सपोर्ट डिस्प्ले और एक फ्लेक्सिबल डिजाइन के साथ आता है, जो इसे छात्रों, पेशेवरों के लिए Best Laptop बनाता है. इस लैपटॉप में 13th जनरेशन का इंटेल कोर i5-1335U प्रोसेसर है. डिस्प्ले की बात करें तो यह 14-इंच फुल एचडी (FHD) मल्टीटच डिस्प्ले के साथ आता है.
रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है, जो रोजमर्रा के कामों, वीडियो स्ट्रीमिंग, हल्की फोटो और वीडियो एडिटिंग और कैजुअल गेमिंग के लिए इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स पेश करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह विंडोज 11 होम पर काम करता है. HP Pavilion x360 2-in-1 Laptop 13th Gen Intel Core i5-1335U Price: Rs 69,990
5 . HP Pavilion x360 2-in-1 Laptop Intel® Core™ i7-1355U
एचपी पैवेलियन x360 2-इन-1 लैपटॉप (14-ek1021TU) एक बेहतरीन डिवाइस है. जो यूजर्स फ्लेक्सिबल, पावर और मल्टीमीडिया कैपेसिटी की तलाश में हैं यह उनके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. इंटेल कोर i7-1355U पर बेस्ड, HP पैवेलियन x360 2-इन-1 लैपटॉप (14-ek1021TU) को परफॉमेंश और फ्लेक्सिबल के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें 14-इंच मल्टीटच FHD डिस्प्ले, 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है.
बैकलिट कीबोर्ड कम रोशनी में टाइपिंग को आसान बनाता है, जो अंधेरे में भी काम करने देता है. यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस लैपटॉप में मल्टीटच सपोर्ट दिया गया है, जो नेविगेशन के लिए बिल्कुल सही, खासकर जब टैबलेट मोड में इसे यूज किया जा रहा है. फिंगरप्रिंट रीडर के लिए विंडोज हैलो का यूज किया गया है. यहां आपको Best HP Laptops के बारे में बताया गया है. HP Pavilion x360 2-in-1 Laptop Intel® Core™ i7-1355U Price: Rs 88,490