Best HP Laptops Under 50000: आज के आधुनिक होते दौर में लोगों को एक ऐसे गैजेट की तलाश रहता हैं, जो सभी एडवांस फीचर्स से लैस हो. इसके लिए लोग दुकान से लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तक अपनी तलाश जारी रखते हैं. कई लोगों को इस काम निराश भी होना पड़ता हैं. हम यहां आपकी उन्ही जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहते हैं. इस ऑर्टिकल में हमने स्टूटेंड, प्रोफेशनल और पर्सनल यूज करने वाले लोगों के लिए भरोसेमंद लैपटॉप्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें यूजर्स के सभी दैनिक कामों को निपटाने की क्षमता हो. यहां लिस्ट किए गए लैपटॉप्श में आप ऑफिस का काम, ऑनलाइन क्लास, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, कोडिंग, प्रोग्रामिंग और प्रेजेंटेशन कर सकते हैं.
यहां हमने आपके लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले HP कंपनी के लैपटॉप्स को चुना हैं. ये लैपटॉप स्लीक, पोर्टेबल और कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी सबसे खास बात यह है कि ये नए लैपटॉप आपकी बजट में फिट होने वाले हैं. ये लैपटॉप आपको सहज मल्टीटास्किंग का एक्सपीरिएंस देने वाले हैं. इसके साथ ही इनमें आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ भी मिल जाती हैं. इनको आप पढ़ाई के साथ ऑफिस वर्क और मनोरंजन के लिए भी यूज कर सकते है. ये सभी HP Laptops Under 50000 अच्छी स्पीड में काम करते हैं. इनमें आप आप मल्टीटास्किंग और हैवी सॉफ्टवेयर भी चला सकते हैं.
Best HP Laptops Under 50000 में क्या होता है खास?
इस लैपटॉप्स की बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन होती हैं. ये अपनी विश्वसनीयता, और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. यह लैपटॉप्स खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त होते हैं. एचपी लैपटॉप्स का डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न होता है. इस बजट में मिलने वाले मॉडल्स में मेटल-फिनिश्ड बॉडी या प्रीमियम प्लास्टिक का उपयोग होता है, जो मजबूत और टिकाऊ होती है. इस HP Laptops Under 50000 वाले रेंज में आपको इंटेल कोर i3 या एएमडी रायज़ेन 3 प्रोसेसर मिलता हैं. प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, ब्राउज़िंग, ऑफिस वर्क, और मीडियम-लेवल गेमिंग जैसी सामान्य गतिविधियों के लिए काफी अच्छे होते हैं. इस बजट में ज्यादातर HP लैपटॉप्स में इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ आते हैं. जो बेसिक ग्राफिकल टास्क जैसे फोटो एडिटिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, और लाइट गेमिंग के लिए ठीक होते हैं. इन लैपटॉप्स की बैटरी लाइफ इस प्राइस रेंज में काफी अच्छी होती है. इस बजट में लैपटॉप्स के साथ विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता हैं.
1. HP 15s Core i5 12th Gen Laptop
एचपी कंपनी के इस लैपटॉप में आपको कई एडवांस फीचर देखने को मिल रहे हैं. इसमें आपको 12th जनरेशन के साथ इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया जा रहा हैं. जो कि पावरफुल पफॉर्मेंस के लिए बेस्ट माना जाता हैं. इसमें आपको 16 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. कंपनी लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही हैं.
इस Best Laptop Under 50000 HP का डिस्प्ले 250 निट्स तक पीक ब्राइटनेटस और एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ आ रहा हैं. इस दमदार परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप में आप प्रोग्रामिंग, एडिटिंग, कोडिंग और फोटोशॉप जैसे मल्टी टास्किंग काम कर सकते हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 और AMD राइजन पर काम करता है. जिससे इसमें आपको फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है. यह लैपटॉप मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता हैं. ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए लैपटॉप में आपको 720p का एचडी कैमरा भी मिल रहा हैं. ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में आपको इंटेल आईरिस एक्सई कार्ड मिल रहा हैं. इसमें आपको इनबिल्ट डुअल स्पीकर्स मिल रहें है. HP 15s Core i5 12th Gen Laptop Price: 49,990 Rs
2. HP 15s Ryzen 5000
इस लैपटॉप में आप मल्टीटास्किंग और हैवी सॉफ्टवेयर चलाने के साथ कई और भी काम कर सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको कंपनी एएमडी रायजेन 5000 प्रोससर दे रही हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. इस Best Laptop Under 50000 HP में आपको 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं.
लैपटॉप में आप पाढ़ाई के साथ-साथ ऑफिस और क्रिएटिव टास्क भी कर सकते है. लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा हैं, जो कि 250 निट्स पीक ब्राइटनेटस और एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ आ रहा हैं. बेहतरीन विजुअल एक्सपीरिएंस और शानदार परफॉर्मेंस के लिए यह लैपटॉप एएमडी रेडॉन ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए इसमें 720 पिक्सल का एचडी कैमरा दिया गया है. HP 15s Ryzen 5000 Price: 40,999 Rs
3. HP 15 Core i3 13th Gen
इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आपको 13th जनरेशन मिल रहा हैं. इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ मिल रहा हैं.
इस लैपटॉप का वजन 1.59 किग्रा हैं. इस HP Laptops Under 50000 में आपको फुल साइज का कीबोर्ड मिल रहा हैं. यह लैपटॉप 45 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता हैं. यह लैपटॉप एडवांस फिचर और पावरफुल पफॉर्मेंस के साथ आता है. इस लैपटॉप को आप शानदार गेमिंग और वर्क एक्सपीपिएंस के लिए खरीद सकते है. यह लैपटॉप एएमजी रेडियॉन ग्राफिक्स के साथ इंटीग्रेटेड है. HP 15 Core i3 13th Gen Price: 40,999 Rs
4. HP Pavilion 15
इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा हैं. यह Best HP Laptops Under 50000 एएमडी रायजे़न 5 प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको 8 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. इस लैपटॉप में आप फास्ट परफोर्मेंस के साथ मल्टी टास्किंग के लिए यूज कर सकते हैं.
इसमें आपको एएमडी रेडॉन ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा हैं. लैपटॉप गेमर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की पहली पसंद हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Wi-Fi, 3 USB पोर्ट और 1 HDMI पोर्ट मिल रहा है. इसमें आपको शानदार ऑडियो के साथ दमदार बैटरी लाइफ मिल जाती हैं. लैपटॉप में आपको एलेक्सा का सपोर्ट मिल रहा हैं. HP Pavilion 15 Price: 49,999 Rs
5. HP Victus Gaming Laptop
यह गेमिंग यूजर्स के लिए एक बेस्ट लैपटॉप हैं. ग्राफिक्स और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए इस Best HP Laptops Under 50000 में आपको 4 जीबी का एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक्स कार्ड दिया हैं. इस लैपटॉप से आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं.
यह लैपटॉप एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर के साथ आता हैं. इसमें आपको 144 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले मिल रहा हैं. लैपटॉप में आपको 16जीबी रैम के साथ 512जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. HP Victus Gaming Laptop Price: 49,065 Rs
अन्य प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें...
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।