Advertisment

Best Laptops For Programming Student: हैवी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ इन लैपटॉप में मिलेगी फास्ट फंक्शनिंग स्पीड, सस्ते दाम में अभी ऑर्डर करें

Best Laptops For Programming Student: क्या आप प्रोग्रामिंग के लिए एक अच्छा-सा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं? यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हमने प्रोग्रामिंग के लिए सूटेबल 5 बेस्ट लैपटॉप की जानकारी दी है.

author-image
Priya Singh
New Update
Best Laptops For Programming Student

Best Laptops For Programming Student

Advertisment

Best Laptops For Programming Student: अगर आप प्रोग्रामिंग के लिए एक अच्छा-सा लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि उसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशन देखूं, तो घबराइए मत. यहां हम आपको फीचर्स के आधार पर बेस्ट प्रोग्रामिंग लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं. एक अच्छे प्रोग्रामिंग लैपटॉप में आपको हैवी रैम मैमोरी और फास्ट फंक्शन वाला सीपीयू चाहिए होता है, ताकि आप कोडिंग को तेजी से टेस्ट कर सकें. हाई वर्क प्रोडक्टिविटी में अच्छा स्क्रीन स्पेस भी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए आपको कम से कम 15.6 इंच स्क्रीन साइज का लैपटॉप जरूर लेना चाहिए. इसके अलावा, कंफर्टेबल टाइपिंग के लिए आप इनके की-बोर्ड को भी टेस्ट कर सकते हैं. 

मल्टीपल डिस्प्लेज पर काम करने के लिए प्रोग्रामिंग लैपटॉप में अच्छा पोर्ट सेलेक्शन जरूर होना चाहिए, ताकि आपको डॉन्गल या डॉक से काम न चलाना पड़े. इसके अलावा आप प्रोग्रामिंग और कोडिंग जैसे काम करने के लिए अच्छी बिल्ड क्वालिटी, पोर्टेबल और अच्छी बैटरी लाइफ वाले Windows 11 Laptops को देख सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी फीचर्स से लैस 5 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं. अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आप इनमें से कोई-सा लैपटॉप ले सकते हैं. ये आपको अच्छी फंक्शनिंग स्पीड और बैटरी लाइफ देते हैं. 

सोनी, जेबीएल और बोट जैसे Top Headphone Brands में मिलेगा 70 घंटे तक का प्लेबैक टाइम

Best Laptops For Programming Student: मिलेगा अमेजिंग परफॉर्मेंस

इस लिस्ट में एप्पल, एचपी, डेल, लेनोवो और एसर के लैपटॉप शामिल हैं. सभी लैपटॉप मॉडल्स को अच्छी रेटिंग मिली हुई है. मल्टीटास्क करने के लिए इनमें सूटेबल ऑप्शन भी है. ये प्रोफेशनल क्रिएटिव्स के लिए काफी अच्छे लैपटॉप हैं. इनमें आपको लंबे समय की ड्युरेबिलिटी और लॉन्ग टाइम बैटरी लाइफ मिलती है. तो आइए इन लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.  

1. HP Laptop 15s

यह एचपी का 15s सीरीज का लैपटॉप है. इसमें एएमडी रायजेन 5 5500U प्रोसेसर है. इंटेल कोर से बढ़िया यह परफॉर्म करता है. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. लैपटॉप में आपको फुलएडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगा. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी SSD रोम की है. बेहतरीन विजुअल एक्सपीरिएंस और शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए यह लैपटॉप AMD Radeon ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए इस Best Programming Laptops में 720 पिक्सल का एचडी कैमरा दिया गया है. 

HP Laptop 15s

यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है, जिसे आप ऑफिस और कॉलेज आसानी से कैरी करके जा सकते हैं. इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के साथ पहले से ही प्री लोडेड है. सिल्वर कलर का यह लैपटॉप दिखने में भी अट्रैक्टिव लगता है. इसे आप बेसिक वर्क के लिए भी यूज कर सकते हैं. HP Laptop 15s Price: Rs 36,432

2. Lenovo IdeaPad Slim 3

आई3 और आई5 लैपटॉप यूज करके आप देख चुके हैं. ये प्रोग्रामिंग के लिए आपको उतनी अच्छी स्पीड नहीं देते हैं, तो लेनोवो के इस आई7 लैपटॉप को यूज करके देखें. यह बहुत फास्ट काम करता है. हैवी से हैवी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को आप इसमें स्मूदली रन कर सकते हैं. यह 13th जेनरेशन का लैपटॉप है. इसकी स्क्रीन साइज 15 इंच की है. फुलएचडी विजुअल्स एक्सपीरिएंस इस Windows 11 Laptops में आपको मिलता है. 300 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आप इसपर कोम रोशनी में भी काम कर सकते हैं. 

Lenovo IdeaPad Slim 3

इसके डिजाइन की बात करें, तो यह 1.6 किलो का ग्रे कलर का लैपटॉप है. इसमें आपको 3 महीने का फ्री गेम पास मिल रहा है. माइक्रोसॉफ्ट 2021 इसमें पहले से ही प्रीलोडेड है. इसमें एलेक्सा फीचर्स भी इनबिल्ट है. यानी कि इसे आप वॉयस कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसमें 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Price: Rs 55,076.27

3. Acer Aspire Lite Laptop 

स्टनिंग विजुअल क्वालिटी वाला प्रोग्रामिंग लैपटॉप चाहिए? तो एसर का यह लैपटॉप लें जिसमें आपको शार्प डिटेल और क्रिस्प कलर मिलेगी. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच की है. यह फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस देता है. इसकी एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है. अल्ट्रा स्लिम डिजाइन का यह लैपटॉप नैरो बेजेल्स के साथ आता है. इसमें एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर है. एएमडी रेडियॉन ग्राफिक्स से आप इस Best Programming Laptops पर शानदार विजुअल्स को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

Acer Aspire Lite Laptop 

इसकी मैक्सिमम पावर सप्लाई कैपेसिटी 45 वॉट की है. इसमें 16जीबी का रैम मैमोरी और 512जीबी की स्टोरेज है. इसके स्टोरेज कैपेसिटी को आप 1टीबी तक एक्सपैंड करवा सकते हैं. इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह लैपटॉप काम करता है. इसकी बैटरी लाइफ लंबे समय की है. Acer Aspire Lite Laptop Price: Rs 29,652.5

यह भी पढ़ें: इन Monitor For PC Under 5000 को स्टडी, वर्क और गेमिंग के लिए कर सकते हैं यूज

4. Apple MacBook Air Laptop

एचपी, डेल, लेनोवो किसी भी ब्रांड का लैपटॉप हो एप्पल के आगे सब धाराशायी हो जाते हैं. एप्पल का यह मैकबुक एयर लैपटॉप M1 चिपसेट के साथ आता है और इसमें आपके अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. इसका स्क्रीन साइज 13.3 इंच है. लैपटॉप में रेटिना डिस्प्ले लगा है. 8डीबी रैम मैमोरी और 256जीबी रोम के साथ इसमें आपको अच्छी स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है. यह Best Laptops For Programming Student फेसटाइम एचडी कैमरा के साथ आता है. 

Apple MacBook Air Laptop

कंफर्टेबल टाइपिंग के लिए इसमें बैकलिट कीबोर्ड है. टच आईडी से इसे अनलॉक किया जा सकता है. इस लैपटॉप को आप आईफोन और आईपैड से कंट्रोल कर सकते हैं. स्पेस ग्रे कलर का यह एप्पल लैपटॉप किसी भी टास्क को स्मूदली रन करता है. इसपर आप वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप, कोडिंग और गेमिंग सब कर सकते हैं. Apple MacBook Air Laptop Price: Rs 61,008

5. Dell 15 Laptop

13th जेनरेशन के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ आ रहा डेल का यह  लैपटॉप मल्टीटास्किंग करने के लिए बहुत अच्छा है. इसमें आपको विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी से आप इसपर एंटरटेनटमेंट का मजा भी ले सकते हैं. यह Windows 11 Laptops 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है. अंधेरे में इस लैपटॉप पर आप काम कर सकते हैं. 

Dell 15 Laptop


इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज की है. नैरो बॉर्डर की वजह से यह लैपटॉप दिखने में अच्छा लगता है. इस लाइटवेट लैपटॉप को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें मैकएफी एंटी वायरस पहले से ही प्रीलोडेड है. इस लैपटॉप पर 1 साल की वारण्टी है. इसकी ड्युरेबिलिटी पर आप भरोसा कर सकते हैं. लॉन्ग टाइम यूज के लिए यह अच्छा लैपटॉप है.  Dell 15 Laptop Price: Rs 43,974

Best Laptops Best Laptops For Programming Student Windows 11 Laptops Best Programming Laptops Laptops For Programming Student Laptops For Programming Laptop For Programming Best Programming Laptop Programming Laptops Programming Laptop
Advertisment
Advertisment
Advertisment