Advertisment

Best Laptops Under 30000: पावरफुल प्रोसेसर, पर्याप्त स्टोरेज और शानदार डिस्प्ले के साथ ये ब्रांडेड लैपटॉप हैं स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट

Best Laptops Under 30000: 30 हजार रुपये के रेंज में आपको बेसिक वर्क के लिए अच्छे लैपटॉप मिल जाएंगे. इनमें आप MS EXCEL, WORDS और डॉक्यूमेंटेशन वगैरह कर सकते हैं. लाइट गेमिंग भी इस रेंज के लैपटॉप पर की जा सकती है.

Advertisment
author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Best Laptops Under 30000

Best Laptops Under 30000 (Image Credit: Freepik)

Advertisment

Best Laptops Under 30000: आज के डिजिटल युग में लैपटॉप एक महत्तवपूर्ण गैजेट बन गया है. वर्किंग प्रोफेशनल्स हों, पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स हों या फिर गेमर्स. सभी को अपने डेली वर्क के लिए लैपटॉप चाहिए होता है. स्टूडेंट्स वर्ग के लोग खासतौर पर लो प्राइस रेंज और पॉकेट फ्रेंडली लैपटॉप ढूंढते हैं. वहीं, ऑफिस वर्कर्स को भी इंटरनेट संबंधित बेसिक काम करने के लिए कोस्ट एफिशिएंट लैपटॉप चाहिए होता है. प्रोफेशनल गेमिंग में बिगिनर्स भी हाई प्राइस रेंज के लैपटॉप पर जाने से पहले सस्ते दाम के लैपटॉप पर गेमिंग करना पसंद करते हैं. इसलिए यहां हमने 30 हजार रुपये के प्राइस रेंज में मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक नोटबुक की जानकारी दी है, जिन्हें ओरिजनल प्राइस से कम दाम में घर लाया जा सकता है. 

Advertisment

इस लिस्ट में आपको 8जीबी रैम मैमोरी से लेकर आई3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप मिल जाएगा. अगर आप आई3 से भी फास्ट स्पीड वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो इसी रेंज में एएमडी रायजेन प्रोसेसर वाले लैपटॉप को चुन सकते हैं. सभी लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री इंस्टॉल्ड है. आप अपनी जरूरत और फीचर्स के आधार पर इन Laptops Under 30k में से कोई-सा भी लैपटॉप चुन सकते हैं. एचपी, डेल, लेनोवो, एसर और आसुस जैसे बेहतरीन ब्रांड भी लो प्राइस रेंज में अपने लैपटॉप मॉडल्स पेश करते हैं. इनकी पिक्चर क्वालिटी और परफॉर्मेंस शानदार होती है. लंबे समय तक यूज करने के लिए आप ये लैपटॉप ले सकते हैं. 

Best Tablets Under 15000 ऑनलाइन क्लास से लेकर गेमिंग के लिए ये टैबलेट हैं बेस्ट

Best Laptops Under 30000: दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी

Advertisment

30 हजार रुपये के रेंज में आपको सभी लैपटॉप में उपयोगी फीचर्स मिल जाएंगे. ये लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है, जिससे इन लैपटॉप को बिना खराब हुए लंबे समय तक यूज किया जा सकता है. लैपटॉप में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं, जिससे इन्हें एक्सटर्नल डिवाइसेस से भी कनेक्ट किया जा सकता है. फास्ट फंक्शन करने के लिए आप ये लैपटॉप ले सकते हैं. 

1. HP Laptop 15s

एचपी क यह लैपटॉप 15s सीरीज का है. इस सीरीज के लैपटॉप बजट फ्रेंडली रेंज में उपलब्ध हैं और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. इस लैपटॉप मॉडल में इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर है. लैपटॉप की स्क्रीन 15.6 इंच की है. इस लैपटॉप पर एचडी विजुअल्स को एक्सपीरिएंस किया जा सकता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. शानदार परफॉर्मेंस और विजुअल क्वालिटी के लिए इस Windows 11 Laptops में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट इनबिल्ट है. 

Advertisment

HP Laptop 15s Use

यहां देखें 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए यह लैपटॉप 720 पिक्सल के एचडी कैमरा के साथ आता है. यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है. इसे आप लैपटॉप बैग में आसानी से कैरी कर सकते हैं. डुअल स्पीकर्स के साथ इस लैपटॉप में आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. HP Laptop 15s Price: Rs 27,990

Advertisment

2. ASUS Vivobook 15

आसुस का BR022WS मॉडल का यह लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन साइज में आता है और गेमिंग व एंटरटेनमेंट के लिए यह बहुत अच्छा लैपटॉप है. इसपर आपको अमेजिंग विजुअल एक्सपीरिएंस मिलती है. लॉन्ग टाइम शिफ्ट करने के लिए आप यह लैपटॉप यूज कर सकते हैं. ट्रांसपैरेंट सिल्वर कलर का यह लैपटॉप दिखने में भी स्टाइलिश है और इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. 512जीबी के हार्ड डिस्क के साथ यह Laptops Under 30k हैवी फाइल्स को कम समय में स्मदूली ट्रांसफर करता है. 

ASUS Vivobook 15

Advertisment

यहां देखें 

इसमें इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर है. इसकी रैम मैमोरी 8जीबी की है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें फिंगरप्रिंट रीडर स्पेशल फीचर है. यह लैपटॉप ग्राफिक्स कार्ड के साथ इंटीग्रेटेड है. इसकी रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है. 37WHrs की बैटरी के साथ इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 6 घंटे की है. क्विक चार्जिंग को यह लैपटॉप सपोर्ट करता है. ASUS Vivobook 15 Price: Rs 24,990

3. Lenovo V15 G2 Business Laptop

वर्किंग एंप्लॉय हैं और लो प्राइस रेंज में अपने लिए एक बिजनेस लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो लेनोवो का यह v15 लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज15.6 इंच है. एंटी ग्लेयर डिस्प्ल के साथ इसमें आपको फुलएचडी विजुअल एक्सपीरिएंस मिलता है. एंटी ग्लेयर स्क्रीन आपको कंफर्टेबल व्यूइंग की सुविधा देते हैं. इस लैपटॉप पर आपको क्रिस्टल क्लीयर विजुअल्स और ब्रिलिएंट ब्राइटनेस मिलेगी. डेली वर्क और एंटरटेनमेंट के लिए यह अच्छा Windows 11 Laptops है. 

Lenovo V15 G2 Business Laptop

यहां देखें 

इसमें इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर है. लैपटॉप की बेस स्पीड 1.1 गीगाहर्ट्ज की है. लो वोल्टेज ऑपरेशन पर यह लैपटॉप कम बिजली की खपत करता है. मल्टीटास्किंग करने के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. बिना किसी लैग और हैंग के आप यह लैपटॉप यूज कर सकते हैं. इसमें फास्ट कनेक्टिविटी सर्विस मिलती है. Lenovo V15 G2 Business Laptop Price: Rs 22,990

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 52% तक की छूट पर मिल रहा बेस्ट लैपटॉप

4. Acer Aspire Lite 12th Gen Laptop

एसर एस्पायर लाइट सीरीज का यह लैपटॉप 12Th जेनरेशन के आई3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसकी मेटल बॉडी मजबूत और स्मूद फिनिशिंग वाली है. विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह लैपटॉप संचालित होता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. 15.6 इंच स्क्रीन साइज के इस लैपटॉप पर आपको शानदार विजुअल एक्स्पीरिएंस मिलेगा. फुलएचडी क्वालिटी में इसपर आप गेमिंग कर सकते हैं या मूवी देख सकते हैं. Best Laptops Under 30000 रेंज का यह सबसे शानदार लैपटॉप है. 

Acer Aspire Lite 12th Gen Laptop

यहां देखें 

स्टील ग्रे कलर का यह लैपटॉप दिखने में भी अच्छा लगता है. इसका वजन 1.59 किलो है. 180 डिग्री हिंज के साथ इस लैपटॉप को स्ट्रेट बेंड किया जा सकता है. इसमें एचडी वेबकैम भी है, जिससे आप क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. यह लैपटॉप प्रोफेशनल वर्कर्स के लिए सूटेबल ऑप्शन है. Acer Aspire Lite 12th Gen Laptop Price: Rs 29,990

5. Lenovo IdeaPad Slim 3

लेनोवो का यह लैपटॉप 12th जेनरेशन के आई3 प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी स्पीड काफी अच्छी है. हैवी एप्लीकेशन को रन करने के लिए आप यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसकी बेस स्पीड 1.2 गीगाहर्ट्ज की है. 4.4 गीगाहर्ट्ज के मैक्सिमम स्पीड से यह लैपटॉप काम करता है. इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की है. 1920x1080 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन से यह लैपटॉप शानदार विजुअल क्वालिटी प्रदान करता है. इस Laptops Under 30k की पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ यह लंब समय तक यूज करने के लिए अच्छा लैपटॉप है. 

Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptops

यहां देखें 

इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. 3 महीने का फ्री गेम पास इस लैपटॉप के साथ आपको मिल रहा है. यानी कि अगर आपको गेमिंग पसंद है, तो यह लैपटॉप आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसकी स्ट्रोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम मैमोरी और 512जीबी रोम की है. रैम मैमोरी को 16 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है.  Lenovo IdeaPad Slim 3 Price: Rs 34,990

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Laptops Best Laptop Windows 11 Laptops Best Laptops Under 30000 Laptops Under 30k Laptops Under 30000 Windows 11 Laptop
Advertisment
Advertisment