Best Laptops Under 35k In India : अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप 35 हजार रुपये के आस-पास खरीद सकते हैं. इन लैपटॉप में आपको बेहतरीन फीचर मिलते हैं. ये सभी लैपटॉप ऑफिस वर्क के साथ गेमिंग के लिए भी बढियां ऑप्शन हैं. इन लैपटॉप में आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है, जो इसे बार-बार चार्ज करने से बचाती है.
इन सभी लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है, जो इसे मल्टीटास्किंग यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. ये सभी लैपटॉप बजट फ्रेंडली होते हैं. वैसे तो मार्केट में आपको कई ब्रांड के Laptops under 35000 मिल जाते हैं, लेकिन इनमें आपको कम रैम और स्टोरेज मिल सकते हैं. जिसके चलते आप अपने लैपटॉप पर ज्यादा बड़ी फाइल को डाउनलोड करके स्टोर नहीं कर सकते हैं.
Amazon Sale Today से 67% डिस्काउंट के साथ ले आएं Boat Bluetooth Speaker, लाउड म्यूजिक से करें सभी को इंप्रेस
Best Laptops Under 35k In India : कम कीमत, ज्यादा फीचर्स, पाएं ये शानदार लैपटॉप
अगर आपका बजट 35 हजार के आस पास है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं हैं. यहां आपको इस कीनत में सबसे बेहतरीन लैपटॉप मिलने वाला है. इस लिस्ट में आपको HP, DELL, Lenovo, ASUS और Acer जैसे ब्रांड के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताया गया है. इन्हें आप ऑनलाइन क्लास, ऑफिस मीटिंग के अलावा मल्टीटास्किंग काम के लिए यूज कर सकते हैं. इन लैपटॉप में आपको बेहतरीन कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल के लिए आपको बेस्ट इमेज प्रोवाइट करता है. वहीं ये लैपटॉप बेेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड, सॉफ्टवेयर और वेब ब्राउजर के साथ आते हैं. ये सभी Top-rated laptops है.
1 . HP Laptop 255 G9 (2024)
एचपी का ये लैपटॉप 255 G9 (2024) है. इसमें आपको एएमडी एथलॉन सिल्वर स्कॉर्पियो कोर 3050यू प्रोसेसर मिलता है. इस लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है. इसे एएमडी रेडियन ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. इसके स्क्रीन साइज की बात करें, तो यह 15.6 के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें कनेक्टविटी के लिए 1 USB टाइप-C, 2 USB टाइप A का सपोर्ट मिलता है.
यहां देखें
एचपी के इस लैपटॉप में आपको 1 स्टीरियो हेडफोन और माइक्रोफोन कॉम्बो जैक मिलता है, जो आपको बेहतरीन साउंड पेश करता है. वहीं इसे विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 प्रो प्लस को सपोर्ट करता है. इस Top-rated laptops को आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. HP Laptop 255 G9 (2024) Price : Rs 23,800
2 . DELL Latitude 3540 (2024) Intel Core i3 12th Gen
डेल लैटीट्यूड 3540 (2024) एक बेहतरीन लैपटॉप है. इसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और फीचर देने के लिए डिजाइन किया गया है. यह लैपटॉप इंटेल कोर i3 12th जनरेशन के प्रोसेसर को सपोर्ट करता है. इसमें आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. इस लैपटॉप को Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है.
यहां देखें
इसके डिस्प्ले साइज की बात करें तो यह आपको 15.6 इन के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इस Laptops under 35000 को आप अपने ऑफिश वर्क के लिए यूज कर सकते हैं. वहीं अपने बच्चे के लिए भी खरीद सकते हैं. DELL Latitude 3540 (2024) Intel Core i3 12th Gen Price : Rs 35,499
3 . Lenovo V14 G3 (2024)
लेनोवो V14 G3 (2024) एक हल्का, कॉम्पैक्ट बिजनेस लैपटॉप है. इसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो पोर्टेबिलिटी के साथ एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदे को सोचते हैं. इसे इंटेल कोर i3 12th जनरेशन के प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इस लैपटॉप में आपको 8 जीबा रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं इसमें Intel इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स मिलता है.
यहां देखें
इसमें आपको 14.0 इच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है. वहीं इस लैपटॉप में आपको MS Office 2021 पहले से मिलता है. यह Laptops under 35000 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको बेहतरीन फीचर मिलते हैं. इसे आप ऑफिस वर्क , कॉलेज और बच्चों के यूज करने के लिए खरीज सकते हैं. Lenovo V14 G3 (2024) Price : Rs 30,650
4 . ASUS Vivobook 15 (2024)
आसुस विवोबुक 15 (2024) एक बेस्ट लैपटॉप है. इसे इंटेल कोर i3 12th जनरेशन के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 16 जीबा रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. यह विंडोज 11 होम को पहले से सपोर्ट करता है. यह अब तक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है. इसमें आपको 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है. वहीं इस लैपटॉप में आपको एमएस ऑफिस पहले से मिलता है.
यहां देखें
अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आसुस विवोबुक 15 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे ज्यादातर गेमर्स खरीदते हैं. ये Top-rated laptops हैं, इन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं. ASUS Vivobook 15 (2024) Price : Rs 33,690
5 . Acer Aspire Lite 13th Gen Intel Core i3 laptop
यह एसर एस्पायर लाइट लैपटॉप है. इसे 13th जेनरेशन के इंटेल कोर i3-1305U प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. यह एक पतला और हल्का प्रीमियम लैपटॉप है. इसमें आपको विंडोज 11 होम, 8जीबा रैम और 512GB जीबी स्टोरेज मिलता है. इसे 15.6 इच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह मेटल बॉडी के साथ आता है.
यहां देखें
अगर आपने अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप 35 जहार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. Best Laptops Under 35k In India को आप अपने वर्क के लिए खरीद सकते हैं. Acer Aspire Lite 13th Gen Intel Core i3 laptop Price : Rs 33,990