Best Laptops Under 40K: इस डिजिटल युग में स्कूल की पढ़ाई ऐसी हो गई है कि 8वीं क्लास से ही बच्चों को लैपटॉप की जरूरत महसूस होने लगी है. 10th और 12th क्लास के बच्चों को अपने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट बनाने के लिए आए दिन लैपटॉप की जरूरत पड़ती है. अगर आपका भी हाल ऐसा है, तो बार-बार साइबर कैफे जाने से बढ़िया है कि आप किफायती कीमत में एक बढ़िया-सा लैपटॉप घर लाएं. यहां हम आपको लो प्राइस रेंज में मिलने वाले कुछ ऐसे Laptop के बारे में बता रहे हैं, जिनपर आप मल्टीपल वेब ब्राउजिंग, फोटो मेकिंग, फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग से लेकर कोडिंग सीखने जैसा काम कर सकते हैं. 40 हजार रुपये के प्राइस रेंज में ये सबसे अच्छे लैपटॉप हैं. इनपर आप हैवी टास्क भी स्मूदली कर सकते हैं.
अगर कोई प्रोग्रामिंग सीखना चाहता है और वो बिगिनर्स है, तो इन लैपटॉप को ऑर्डर कर सकता है. लो प्राइस रेंज में मिलने वाले इन लैपटॉप में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे. स्टूडेंट के लिए खासतौर से इन लैपटॉप में लेटेस्ट वर्जन का ऑपरेटिंग सिस्टम विडोंज 11 दिया गया है, जो हैवी एप्लिकेशन को रन करने में सक्षम है. ये थिन और लाइटवेट लैपटॉप हैं, जिन्हें आप स्कूल या कॉलेज में कैरी कर सकते हैं. इन लैपटॉप में आपको लंबे समय की बैटरी लाइफ मिलेगी. शानदार पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड के लिए इन लैपटॉप को Best Laptops Under 40000 की सूची में सम्मिलित किया गया है.
Best Noise Cancellation earbuds से भीड़ में फोन कॉल पर कर सकेंगे क्लीयर बात
Best Laptops Under 40K: लो कोस्ट में मिलेगी अच्छी फंक्शनिंग स्पीड
लो प्राइस रेंज वाले लैपटॉप में अमूमन औसत फंक्शनिंग स्पीड मिलती है क्योंकि ये आमतौर पर आई3 लैपटॉप होते हैं. लेकिन फास्ट इंटरनेट वर्क के लिए हमने इस रेंज में भी हाई स्पीड वाले लैपटॉप को लिस्ट किया है, जिससे आप अपने वर्क प्रोडक्टिविटी को इंप्रूव कर सकें. अगर आपको ऑफिसियल वर्क के लिए एक मजबूत लैपटॉप चाहिए, जिसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें, तो इन लैपटॉप को आप ले सकते हैं.
1. ASUS Vivobook Go 15
यह आसुस वीवोबुक सीरीज का सबसे दमदार लैपटॉप है, जिसमें आपको एएमडी रायजेन 5 प्रोसेसर मिलेगा. इस प्रोसेसर की फंक्शनिंग स्पीड इंटेल कोर से भी बढ़िया मानी जाती है. लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच है, जिसपर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इस थिन और लाइटवेट लैपटॉप को आप आउटडोर मीटिंग में कैरी कर सकते हैं. इस Laptops For Students की स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512 जीबी रोम की है.
लैपटॉप में शानदार पिक्चर क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिए ग्राफिक्स कार्ड इंटीग्रेटेड है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह लैपटॉप काम करता है. इसमें आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 चला सकते हैं. यह 1.8 किलो का लैपटॉप है. इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की है. यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ASUS Vivobook Go 15 Price: Rs 40,729
2. Dell 15 Thin & Light Laptop
पुराना लैपटॉप काफी स्लो काम करने लगा है और आप उसके फंक्शन से परेशान हैं, तो डेल का यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप ले सकते हैं, जो 13th जेनरेशन का है. इस लैपटॉप में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. एडवांस फंक्शन के साथ यह लैपटॉप बहुत अच्छा परफॉर्म करता है. इसमें आपको इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर मिलेगा. Best Laptops Under 40000 की लिस्ट में यह सबसे पावरफुल लैपटॉप है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है.
इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है. फुलचडी पिक्चर क्वालिटी पर आप मूवी भी देख सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज की है. 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इस लैपटॉप पर आप कम रोशनी में भी आराम से काम कर सकते हैं. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से इस लैपटॉप पर आप सभी हैवी टास्क को परफॉर्म कर सकते हैं. Dell 15 Thin & Light Laptop Price: Rs 38,990
3. Lenovo IdeaPad Slim 1 Laptop
लेनोवो आइडियापैड 3 फैमिली का यह लैपटॉप अपने पावरफुल परफॉर्मेंस और एचडी ऑडियो के लिए फेमस है. इस लैपटॉप में आपको AMD Ryzen 5 प्रोसेसर मिलेगा. लैपटॉप की स्क्रीन साइज 15.6 इंच, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरिएंस देगी. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है, जिससे आप कम रोशनी में भी इस लैपटॉप पर काम कर सकेंगे. इस बेस्ट Laptops For Students में एलेक्सा फीचर भी है, जिससे आप इसे वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं.
इसमें डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी भी है, जो लैपटॉप को दमदार साउंड आउटपुट देती है. इसके अलावा, लेनोवो के इस शानदार लैपटॉप में 3 महीने का गेम पास मिल रहा है, जो आपको प्रोफेशनल गेमिंग करने की सुविधा देता है. Lenovo IdeaPad Slim 1 Laptop Price: Rs 36,990
यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में टीवी यूजर्स की चांदी, LG 43 Inch Smart TV का खुला खजाना
4. HP Laptop 14
प्रोफेशनल क्रिएटिव्स के सबसे भरोसेमंद लैपटॉप ब्रांड में से एक एचपी का यह लैपटॉप मॉडल 12th जेनरेशन का है. यह लैपटॉप इंटेल कोर आई प्रोसेसर पर काम करता है. यानी कि इसकी स्पीड बेसिक वर्क के लिए बहुत अच्छी है. इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच की है. यानी कि अगर आपको स्मॉल साइज लैपटॉप चाहिए, तो आप इस Best Laptops Under 40K को ले सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी मिल रही है.
दमदार साउंड के लिए इस लैपटॉप में डुअल स्पीकर दिया गया है, जिसपर एंटरटेनमेंट के लिए गाने सुन सकते हैं. या फिर मूवी देख सकते हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप को इस्तेमाल करने से आपका वर्क प्रोडक्टिविटी इंप्रूव होगा. HP Laptop 14 Price: Rs 37,490
5. Acer One 14 Laptop
यह एसर का वन 14 सीरीज का लैपटॉप है, जो एएएमडी रेजेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है. एएमडी रेजेन प्रोसेसर इंटेल कोर से भी बेहतर माना जाता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम की है. स्क्रीन साइज 14 इंच का है और इसके एंटी ग्लेयर डिस्प्ले पर घंटों काम करने से भी आंख खराब नहीं होता. इस Best Laptops Under 40000 की मैक्सिमम रनिंग स्पीड 3.50 गीगा हर्ज की है.
मल्टीपल टास्क के लिए आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस लैपटॉप में वेबकैम की सुविधा भी दी गई है. स्मूद और क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी के लिए आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं. Acer One 14 Laptop Price: Rs 28,990
Best Laptops Under 40K के अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।