Advertisment

कोडिंग या फिर बेसिक वर्क के लिए Best Laptops Under 50000 रेंज के ये लैपटॉप हैं कारगर, सस्ते दाम में करें ऑर्डर

Best Laptops Under 50000: ये 50000 रुपये कीमत के अन्दर आने वाले बेस्ट लैपटॉप है. इन्होंने पूरी दुनिया में अपने शानदार लुक और स्टाइलिश डिजाइन से भौकाल मचा रखा है. यहां हमने आपके लिए बेस्ट लैपटॉप की एक लिस्ट तैयार की है.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
Best Laptops Under 50000

Best Laptops Under 50000

Advertisment

Best Laptop Under 50000: समय के साथ टेक्नोलॉजी में भी कई सारे बड़े बदलाव हो रहे है. लोगों की जरूरत के हिसाब से कंपनिया हर रोज अपने प्रोडक्ट में नए बदलाव कर रही है. इतनी तेजी से बदल रहे इस दौर और लगातार एडवांस हो रही टेक्नोलॉजी की वजह से हमारे स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य गैजेट्स कुछ ही दिनों में पुराने हो जाते हैं. हाई-एंड टेक्नोलॉजी के वजह से हमें हमेशा लेटेस्ट फीचर्स वाला गैजेट चाहिए होता है. अगर आप भी पुराने लैपटॉप से परेशान हो गए हैं और नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो हमारे इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. 


यहां हमने 50 हजार रुपये के प्राइस रेंज में टॉप 5 लैपटॉप का सुझाव दिया है. ये एचपी, आसुस, डेल, लेनोवो और एसर जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप हैं. इनमें आपको दमदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा. लेटेस्ट फीचर्स व कॉन्फिग्रेशन की मदद से आप इन्हें स्मूदली रन कर पाएंगे. थिन और लाइटवेट होने की वजह से इन लैपटॉप को आउटडोर मीटिंग या फिर कॉलेज में भी कैरी किया जा सकता है. लेटेस्ट जेनरेशन के प्रोसेसर पर ये Best Company Laptops काम करते हैं. इनपर हैवी टास्क को परफॉर्म किया जा सकता है. 

Best Laptops Under 50000 मल्टीटास्किंग के लिए है सूटेबल ऑप्शन

कोविड के बाद से लैपटॉप की मांग में इजाफा देखा गया है. ऑफिस वर्क हो या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों, अच्छी फंक्शनिंग स्पीड वाला लैपटॉप न हो, तो हमारा कोई भी इंटरनेट संबंधित काम नहीं हो सकता है. फास्ट वर्किंग स्पीड के लिए हमें टॉप ब्रांड के लैपटॉप की जरूरत हमेशा पड़ती है. अगर आपका पुराना लैपटॉप स्लो हो गया है और आप नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो कीमत और फीचर्स के आधार पर इस लिस्ट में से अपने लिए बेस्ट लैपटॉप चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Oppo F27 5G पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 20000 रुपये में खरीदें 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला फोन

1. HP Laptop 15s

HP Laptop 15s

हमारी इस लिस्ट का पहला लैपटॉप एचपी लैपटॉप 15s है. यह लैपटॉप दिखने में काफी स्टाइलिश है. इस लैपटॉप में आपको 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसके साथ कंपनी 15.6 इंच का डिस्प्ले दे रही है. लैपटॉप को कंपनी एएमडी रेजेन 5 5500U प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह लैपटॉप विंडोज 11 OS पर काम करता है. यह 11th जेनरेशन का लैपटॉप है। यह लैपटॉप एमएस ऑफिस और ड्यूल स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है. लोग इस लैपटॉप को क्लास और ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट चॉइस मान रहें है. यह Top Rated Laptops की लिस्ट में शामिल है. यह लैपटॉप यूएचडी ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप का वजन ‎1 किलो 690 ग्राम है. HP Laptop 15s Price: Rs 39,990

2. ASUS Vivobook 15

ASUS Vivobook 15

हमारी इस लिस्ट का दूसरा लैपटॉप आसुस वीवोबुक 15 है. यह 12th जेनरेशन का लैपटॉप है. इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर काम करता है. इस लैपटॉप में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 15.6 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. यह Best Company Laptops विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए इसमें आइरिस एक्स ई ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है. यह लैपटॉप सिंगल चार्ज में 6-8 घंटे का बैकअप देता है.  ASUS Laptop Price: Rs 48,990

3. Dell [Smartchoice]15 Thin & Light Laptop

Dell [Smartchoice]15 Thin & Light Laptop

यह लैपटॉप 12th जेनरेशन और इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आप इस लैपटॉप का उपयोग घर के काम और ऑफिस वर्क के लिए कर सकते है. यह Top Rated Laptops के तौर पर लोगों की पहली पसंद है. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह लैपटॉप एक चार्ज में 7-10 घंटे की बैटरी लाइफ देता है. इसमें भी आपको आइरिस एक्स ई ग्राफिक्स मिल रहा है. Dell [Smartchoice]15 Price: 35,990

4. Lenovo Smart Choice Ideapad Gaming 3 Laptop

Lenovo Smart Choice Ideapad Gaming 3 Laptop

हमारी Best Laptops Under 50000 की लिस्ट का अगला लैपटॉप लेनोवो आईपैड लैपटॉप है. यह एक गेमिंग लैपटॉप है. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप को यूज करने पर हानिकारक ब्लू लाइट से आपकी आंखें सुरक्षित रह सकती हैं. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. ऑडियो के लिए इसमें पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं. यह लैपटॉप केवल 30 मिनट में यह 50% तक चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज के बाद यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. Lenovo Smart Choice Ideapad Gaming 3 Laptop: Price 47,990

Acer Aspire LiteAcer Aspire Lite

यह लैपटॉप 12th जेनरेशन और इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. यह Best Company Laptops की लिस्ट में शामिल है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप में आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिल जाती है. यह लैपटॉप घर और स्टूडेंट्स की पहली पसंद है. इस लैपटॉप का वजन ‎1 kg 590 g है. कंपनी ने इस लैपटॉप को काफी स्लिम डिजाइन दिया है. Acer Aspire Lite: Price 47,990

यह भी पढ़ें: 108 कैमरा, कई AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ TECNO POVA 6 Neo, कीमत 15 हजार से भी कम

Asus Laptop Dell Laptop Lenovo Laptop HP Laptop Acer Top Rated Laptops Best Laptops Under 50000 Best Company Laptops
Advertisment
Advertisment