Best Microsoft Surface Laptops: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप के बारे में आपने जरुर सुना होगा. ये लैपटॉप मॉडल एप्पल मैकबुक से भी ज्यादा महंगे मिल रहे हैं. साथ ही इनकी परफॉरमेंस की भी काफी चर्चा हो रही है. ये सुपर फास्ट स्पीड से फंक्शन करते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, इनकी स्पीड मैकबुक एयर से 50% ज्यादा है. इनके 7Th जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर आई5 और आई7 दोनों वर्जन में मौजूद हैं. बैग्राउंड एप्लिकेशन को ये लैपटॉप मॉडल कट आउट करता है, जिससे इसे फास्ट फंक्शनिंग स्पीड मिलती है. अगर आपको लैपटॉप में पूरे दिन की बैटरी लाइफ चाहिए, तो आप इस मॉडल का लैपटॉप ले सकते हैं. स्टूडियो माइक और एन्हेंस्ड कैमरा एक्सपीरिएंस के साथ माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप पर आपको बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वालिटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगी.
शानदार पिक्चर क्वालिटी और दमदार ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए ये लैपटॉप डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस फीचर्स के साथ आते हैं. सभी लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होता है. प्रोफेशनल क्रिएटिव्स हैं और आपको एक दमदार परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप चाहिए, तो आप माइक्रोसॉफ्ट सरफेस का लैपटॉप ले सकते हैं. इनकी स्टोरेज कैपेसिटी भी अच्छी है. वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग और प्रोफेशनल गेमिंग के लिए ये बहुत अच्छे लैपटॉप हैं और World's Most Expensive Laptop की लिस्ट में आते हैं. इनका डिजाइन सुपर इंप्रेसिव है. बिल्ड क्वालिटी मजबूत है. आसानी से इन लैपटॉप को आप कैरी बैग में कैरी कर सकेंगे. अगर आप हाई प्राइस रेंज में एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो इस लिस्ट में से अपने लिए बेस्ट माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप चुन सकते हैं.
स्टूडेंट्स हो या प्रोफेशनल Best HP Laptops In India सबके लिए है खास
Best Microsoft Surface Laptops: वर्सेटाइल डिजाइन के साथ मिलेगी अव्वल दर्जेे की परफॉर्मेंस
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप ओवरऑल बेहतरीन यूजर एक्सपीरिएंस देता है. इसकी डिस्प्ले शार्प और ब्राइट होती है. कंफर्टेबल कीबोर्ड पर आप आराम से फास्ट स्पीड में टाइपिंग कर सकते हैं. इनका टचपैड मोस्ट रिस्पॉन्सिव होता है. फिंगरप्रिंट सेंसर से इन लैपटॉप को आप अनलॉक कर सकते हैं. तो आइए सबसे ज्यादा महंगे दाम में मिल रहे इन लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानते हैं और बजट के हिसाब से उन्हें अपने लिए ऑर्डर करते हैं.
1. Microsoft New Surface Pro (11Th Edition)
यह माइक्रोसॉफ्ट का को पायलट प्लस पीसी है, जिसमें आपको अब तक का सबसे फास्ट स्पीड मिलेगा और AI फंक्शन की मदद से इसे आप ऑपरेट कर सकेंगे. इसकी स्पीड आईपैड प्रो M2 से भी फास्ट है. इस लैपटॉप में आपको नेक्स्ट जेनरेशन की खूबिया मिलती हैं और पावरफुल AI एक्सीलरेटर की मदद से इसपर आप अल्टीमेट स्पीड में काम कर सकते हैं. मल्टीटास्किंग के लिए यह 2 इन 1 लैपटॉप बेस्ट है. यह Costliest Laptop In World अल्ट्रा फ्लेक्सिबल डिजाइन में आता है.
इस लैपटॉप में आपको सबसे अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. 165 डिग्री फ्लूइड किकस्टैंड पर इसे सेट कर आप आराम से मूवी देख सकते हैं. वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ इसमें आपको अल्ट्रा कनेक्टिविटी स्पीड मिलती है. इस लैपटॉप पर आप 5 जी की स्पीड से काम कर सकते हैं. Microsoft New Surface Pro (11Th Edition) Price: Rs 1,13,990
2. Microsoft New Surface Laptop (7th Edition)
यह 7Th एडिशन का न्यू सरफेस लैपटॉप है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. इस लैपटॉप में आपको विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. टच स्क्रीन की मदद से इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. लैपटॉप में AI कंपैटिबल फंक्शन दिए गए हैं. अपनी सुपर फास्ट स्पीड के साथ यह लैपटॉप World's Most Expensive Laptop की सूची में शामिल है. हैवी टास्क को आसानी से इस लैपटॉप पर आप परफॉर्म कर सकते हैं.
इसकी स्पीड मैकबुक एयर M3 से भी फास्ट है. बेहतरीन वर्क प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी के लिए आप यह लैपटॉप लेे सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको AI पावर्ड एप्लिकेशन मिलता है. इसकी डिस्प्ले क्वालिटी बहुत ज्यादाा अच्छी है. दमदार साउंड आउटपुट के लिए इसमें एचडी ऑडियो स्पीकर लगा है. Microsoft New Surface Laptop (7th Edition) Price: Rs 1,31,990
3. Microsoft New Surface Pro9
यह माइक्रोसॉफ्ट का न्यू सरफेस प्रो9 लैपटॉप है, जिसकी स्क्रीन साइज 13 इंच है. स्मॉल साइज लैपटॉप पसंद करने वाले इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इसमें आपको 12Th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मिलेगा. लैपटॉप की स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्ट्म इस लैपटॉप पर आप चला सकते हैं. इसमें आपको 3 महीने का फ्री गेम पास भी मिल रहा है. अगर आप गेमिंग करते हैं, तो ये Costliest Laptop In World ले सकते हैं.
यह 2 इन 1 लैपटॉप है, जिसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ आपको आइकॉनिक डिजाइन का किकस्टैंड इनबिल्ट मिल रहा है. इसका कीबोर्ड डिटैचेबल है. ग्राफिक्स डिजाइनिंग वालों के लिए भी यह लैपटॉप सूटेबल है. क्योंकि इसमें स्टाइलस पेन भी दिया गया है. Microsoft New Surface Pro9 Price: Rs 1,02,500
यह भी पढ़ें: Best Honor Tablets In India में मिलते हैं शानदार फीचर्स और टचस्क्रीन
4. Microsoft New Surface Pro9 13"
अगर आप आईटी इंडस्ट्री से आते हैं और आपको एक फास्ट परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप चाहिए, तो आप पावरफुल परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इसमें आपको लैपटॉप और टैबलेट दोनों का फंक्शन मिलेगा. फ्लेक्सिबल डिजाइन होने की वजह से इसे आप आसानी से कैरी कर सकेंगे. इसकी स्क्रीन साइज 13 इंच की है. विजुअल क्वालिटी दमदार मिलता है. ईजी सेटअप के लिए इसमें आइकॉनिक डिजाइन का इन बिल्ट किकस्टैंड दिया गया है.
यह लाइटवेट डिजाइन का Best Microsoft Surface Laptops है. इसे आप आउटडोर मीटिंग पर कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको टचस्क्रीन के साथ पेन 2 की सुविधा मिल रही है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस लैपटॉप पर आप चला सकते हैं. इसकी बैटरपी लाइफ 15.5 घंटे की है. Microsoft New Surface Pro9 13" Price: Rs 1,13,990
5. Microsoft Surface Laptop GO 3
पोर्टेबल डिजाइन में अगर लैपटॉप चाहिए, तो आप माइक्रोसॉफ्ट सरफेस के इस 12.4 इंच के लैपटॉप को ले सकते हैं. यह आई5 लैपटॉप है और 12Th जेनरेशन के इस लैपटॉप में आपको एडवांस फंक्शन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिल रही है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 256 जीबी रोम की है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस लैपटॉप पर आप चला सकते हैं. यह World's Most Expensive Laptop क्लासी डिजाइन का है.
इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है. यह अल्ट्रा लाइट और अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप है.इसमें आपको फुल साइज कीबोर्ड मिल रहा है. 15 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इस लैपटॉप को आप सिंगल चार्ज में पूरे दिन चला सकते हैं. Microsoft Surface Laptop GO 3 Price: Rs 70,990
Best Microsoft Surface Laptops में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।