Best OLED TV 2024: पिछले कुछ सालों में OLED TV काफी पॉपुलर हो गया है. हाई डिमांड की वजह से ये अलग-अलग प्राइस रेंज में मिलने लगे हैं. इसकी परफेक्ट ब्लैक डिस्प्ले क्वालिटी इसे एलईडी टीवी से बेहतर और अलग बनाती है. ओएलइडी टीवी पर आपको अच्छा कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलेगा. इस डिसप्ले क्वालिटी के टीवी की खास बात यह होती है कि इनका ब्लूमिंग परफॉर्मेंस काफी अच्छा होता है. शुरुआत में जब, ऐसे टीवी को मार्केट में उतारा गया था, तो ये अच्छी लाइटनिंग वाले कमरे में अच्छी पिक्चर क्वालिटी नहीं देते हैं. लो ब्राउटनेस की वजह से इनकी पिक्चर क्वालिटी विजिबल नहीं होती थी. हालांकि समय के साथ इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हुआ और अब यह होम एंटरटेनमेंट यूजर्स का फेवरेट ऑप्शन बन गया है.
ओएलइडी टीवी में अच्छी ब्राइटनेस के साथ रिफलेक्शन फ्री पिक्चर क्वालिटी मिलती है. यह रुम की ब्राइटनेस के हिसाब से अपनी ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेते हैं. ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह से आजकल मार्केट में काफी अलग-अलग तरह के ओलएडी टीवी मिलने लगे हैं. अनगिनत विकल्प होने की वजह से लोगों को बेस्ट OLED TV 55 Inch ढूंढने में परेशानी होती है. आपको इस परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां हमने बेस्ट ओएलइडी टीवी के बारे में बताया है. अगर आपको 48 इंच स्क्रीन साइज या फिर 55 इंच स्क्रीन साइज का टीवी लेना चाहते हैं, तो इस लिस्ट की मदद से अपने लिए बेस्ट स्मार्ट टीवी का चुनाव कर सकते हैं.
Amazon Sale Today से 67% डिस्काउंट के साथ ले आएं Boat Bluetooth Speaker
Best OLED TV 2024: बिल्कुल रियललाइफ जैसी मिलेगी पिक्चर क्वालिटी
इन OLED TV में आपको अच्छी ब्राइटनेस और कलर वाइब्रेंसी मिलेगी. ये एलइडी टीवी से अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं. फीचर्स और कीमत के आधार पर आप अपने लिए अच्छा स्मार्ट टीवी चुन सकते हैं. ये टीवी गेमिंग सेशन के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हैं. इनमें स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है. साथ ही, इनकी ऑडियो क्वालिटी इतनी अच्छी है कि इनपर आप फुल वॉल्यूम में गाने सुन सकते हैं. तो आइए जानते हैं साल 2024 में बेस्ट ओएलइडी टीवी की लिस्ट में शामिल स्मार्ट टीवी के बारे में.
1. LG 139 cm (55 inches) OLED TV
यह रॉकी ब्लैक कलर का स्मार्ट टीवी है, जो टीवी कैबिनेट में सेटअप करने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. 55 इंच स्क्रीन साइज के इस टीवी पर आपको 4k अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी में इसपर आप मूवी देख सकेंगे. यह टीवी कम पिक्सल वाले पिक्चर की क्वालिटी को भी भी अपग्रेड करता है. इसमें AI 4K अपस्केलर मोड है. 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इस 55 Inch Smart TV पर आप स्मूदली अपना फेवरेट शो देख सकते हैं.
इस टीवी में इनबिल्ट वाईफाई सिस्टम है. वाईफाई से कनेक्ट करके इस टीवी को आप चला सकते हैं. सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट्स दिया गया है. हार्ड ड्राइव्स और यूएसबी डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए इसमें 2 यूएसबी पोर्ट हैं. LG 139 cm (55 inches) OLED TV Price: Rs 89,990
2. MI 138.8 cm (55 inches) 4K OLED TV
टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ दमदार साउंड आउटपुट चाहिए, तो MI का यह स्मार्ट टीवी लीजिए, जिसमें डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है. डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी इस स्मार्ट टीवी के पिक्चर क्वालिटी को अपग्रेड करती है. वहीं, इसकी डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी टीवी को धमाकेदार साउंड देता है. ड्युरेबल क्वालिटी और परफॉर्मेंस होने की वजह से इस OLED TV 55 Inch को टीयूएफ सर्टिफिकेशन मिला हुआ है.
सेल्फ लाइट पिक्सल इस स्मार्ट टीवी को अच्छी विजुअल क्वालिटी देता है. इस टीवी पर आप 4K LED डिस्प्ले क्वालिटी में मूवी देख सकते हैं. 30 वॉट साउंड आउटपुट के साथ यह टीवी होम पार्टी करने के लिए भी बेहतरीन स्मार्ट टीवी ऑप्शन है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज की है. MI 138.8 cm (55 inches) 4K OLED TV Price: Rs 99,999
3. Samsung 138 cm (55 inches) Smart OLED TV
पुराने टीवी की पिक्चर क्वालिटी इतनी ज्यादा खराब थी कि दूर से देखने पर सबकुछ ब्लर नजर आता था? तो सैमसंग का यह अल्ट्रा व्यू एंगल वाला स्मार्ट टीवी घर लाइए. इसपर आप कमरे के किसी भी कोने से मूवी देखें, पिक्चर क्वालिटी खराब नहीं होगी. कलर मैपिंग सिस्टम इस टीवी को नेचुरल कलर प्रदान करता है. शानदार परफॉर्मेंस और पिक्चर क्वालिटी के लिए इस 55 Inch Smart TV में NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर दिया गया है.
टीवी पर 2 साल की वारण्टी है. 3840 x 2160 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन से इसपर आप अपना फेवरेट शो देख सकते हैं. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 100 हर्ट्ज की है, जिसे 144 हर्ट्ज तक अपग्रेड किया जा सकता है. टीवी का साउंड आउटपुट 40 वॉट है. यह इस लिस्ट का दूसरा सबसे ज्यादा साउंड देने वाला स्मार्ट टीवी है. Samsung 138 cm (55 inches) Smart OLED TV Price: Rs 1,53,990
यह भी पढ़ें: एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ Best Skullcandy Headphones In India में मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ
4. LG 121 cm (48 inches) Smart OLED TV
आजकल स्मार्ट टीवी में भी AI फीचर्स मिलने लगे हैं. अगर आपको हाई लेवल एडवांस फीचर्ड टीवी चाहिए, तो आप एलजी के इस टीवी को ले सकते हैं. यह टीवी α7 AI 4K Gen6 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ शानदार कलर एक्यूरेसी मिलती है. AI 4K अपस्केलिंग मोड की मदद से इसपर आप खराब पिक्चर क्वालिटी वाला कंटेंट भी शानदार क्वालिटी में देख सकते हैं. ढेर सारे एडवांस फीचर्स होने की वजह से इसे Best OLED TV 2024 की लिस्ट में शामिल किया गया है.
इस ओएलइडी टीवी पर आपको पिक्सर डिमिंग, परफेक्ट ब्लैक, 100% कलर फिडेलिटी और कलर वॉल्यूम, डॉल्बी विजन IQ, डॉल्बी एटमॉस जैसे स्पेशल फीचर्स मिलेंगे. एलेक्सा से इस टीवी को आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. एलजी के इस टीवी में आपको फ्लिकर फ्री परफॉर्मेंस मिलता है. LG 121 cm (48 inches) Smart OLED TV Price: Rs 85,990
5. Sony BRAVIA 8 Series OLED Google TV
टीवी में 3D सराउंड साउंड चाहिए? तो सोनी का यह स्मार्ट टीवी घर लाइए. ऑडियो लेवल को बूस्ट करने के लिए इस स्मार्ट टीवी में कई फीचर्स हैं. टीवी पर आपको 50 वॉट का धमाकेदार साउंड आउटपुट मिलता है. यह इस लिस्ट का सबसे ज्यादा साउंड देने वाला स्मार्ट टीवी है. इसमें 2.1 चैनल कॉन्फिगरेशन है. डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से इस OLED TV 55 Inch पर आपको इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी मिलता है. इस टीवी में एम्बिएंट ऑप्टीमाइजेशन फंक्शन भी है, जो आपको पार्टी वाइब के लिए परफेक्ट साउंड देता है.
मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ इस टीवी पर आप गेमिंग कर सकते हैं. गाने सुन सकते हैं. मल्टीपल ओटीटी चैनल्स चला सकते हैं. वीडियो कंटेंट का इस टीवी में आपको ढेरों ऑप्शन मिलता है. इस टीवी पर कंपनी 3 साल की वारण्टी दे रही है. Sony BRAVIA 8 Series OLED Google TV Price: Rs 1,89,990
Best OLED TV 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।