Best Oppo Phone In India : भारत इस समय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए एक बड़ा मार्केट है. यहां लगभल 493 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स है. जो भारत को पूरी दुनिया में दुसरा सबसे बड़ा बजार बनाते है. इतनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूजर होने के कारण यहां पर दुनिया की तमाम कम्पनियां अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है. ऐसे में आपको अपने लिए किसी एक ब्रांड के स्मार्टफोन का चयन करना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है. इसलिए हम आपको यहां भारत में मिलने वाले ओप्पो कंपनी के टॉप स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट लेकर आए है. जिसमें से आप आपने लिए एक बेस्ट ओप्पो फोन का चुनाव कर सकते है.
इस लिस्ट में हमने उन स्मार्टफोन्स का चयन किया है, जिनमें आपको कई खास फीचर्स के साथ 8GB की रैम मिल रही है. अमेजन पर इन स्मार्टफोन्स को पिछले महीने कई लोगों ने खरीदा है. इसके साथ इन फोन्स को ज्यादातर लोगों ने 5 स्टार रेटिंग दी है. यहां हम आपको फोन के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है. इस लिस्ट में आपको Best Oppo Mobile देखने को मिलेंगे. यहां से आप स्मार्टफोन की रेटिंग विजिबिलिटी के साथ उसकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स भी देख सकते है. इसके साथ आप लिंक पर क्लिक कर फोन को खरीद भी सकते है...
Best Oppo Phone In India Sub: फोन में क्या होगा खास?
यहां पर हमने टॉप रेटिड वाले स्मार्टफोन्स को शामिल किया है. जिसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. लगभग इन सभी स्मार्टफोन्स में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है. इस लिस्ट से आप फोन के डिस्प्ले, रैम, स्टोरेज, कैमरा, प्रोसेसर जैसी कई जानकारियां आसानी हासिल कर सकते है. यहां से आप अपने रेंज में मिलने वाले बेस्ट फोन को खरीदने के लिए चुन भी सकते है...
1. OPPO F27 Pro+ 5G
हमने अपनी इस लिस्ट में पहले स्मार्टफोन के तैर पर OPPO F27 Pro+ 5G को रखा है. इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने अमेजन पर 27,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया है. फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड कलरOS 14.0 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 64MP के मुख्य कैमरा के साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है. यह फोन 44 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. OPPO F27 Pro+ 5G Price: 27,999
2. OPPO A3 Pro 5G
इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने अमेजन पर 17,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया है. फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह Oppo 5G Mobile एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 के सपोर्ट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन के बैक पैनल में 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल रहा है. सेल्फी के फोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. कंपनी इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी मिल रही है. OPPO A3 Pro 5G Price: 17,999
3. Oppo F25 Pro 5G
यह फोन रेड कलर ऑप्शन में मिल रहा है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने अमेजन पर 23,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 के सपोर्ट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस Best Oppo Mobile के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 64MP मेन कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस कैमरा और 2MP का डेफ्त सेंसर मिल रहा है. सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है. पानी और डस्ट से बचने के लिए कंपनी इस फोन को IP65 रेटिंग दे रही है. Oppo F25 Pro 5G Price: 23,999
4. OPPO F27 5G
हमने अपनी इस Best Oppo Phone In India की लिस्ट में OPPO F27 5G स्मार्टफोन को शामिल किया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने amazon पर 22,999 रुपये कीमत में लिस्ट किया है. फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दे रही है. फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है. OPPO F27 5G Price : 22,999
5. Oppo F21s Pro
इस Best Oppo Mobile की लिस्ट में हमने Oppo F21s Pro को शमिल किया है. इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को कंपनी ने अमेजन पर 17,999 रुपये कीमत में उपलब्ध कराया है. इसमें आपको आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह स्मार्टफोन Android 11.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट पर काम करता है. फोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट प्रोसेसर से लैस किया है. फोटोग्रापी के लिए फोन में आपको 64MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है. सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दे रही है. पावर के लिए इस फोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दे रही है. Oppo F21s Pro Price: 17,999