Best Tablet With Pen: आज के समय में लगभग सभी टैबलेट के साथ एक पेन भी मिलने लगा है. इस पेन की मदद से आप टैब में लिखने के आलावा ड्राइंग भी कर सकते हैं. वहीं टैबलेट काम करने के अलावा मनोरंजन का भी एक बढ़ियां ऑप्शन है. इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि इसे कैरी करना काफी आसान होता है. इन टैबलेट के डिजाइन काफी स्लीम होते हैं.
अगर आप भी Tablet with stylus एक साथ खरीदने का प्लान बना रहें है, तो यहां आपके लिए कुछ ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में आपको Lenovo, Redmi, Samsung, Honor और OnePlus जैसे ब्रांड के टैब के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इन्हें पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो वो भी ज्यादा है.
Best LG OLED TV 55 inch price: कीमत जाएंगे भूल! जब हाई रेंज डिस्प्ले के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी में देखेंगे मूवी
Best Tablet With Pen: स्टाइलस पेन के साथ बनाए खुद के पिक्चर
अगर आप ड्राइंग करने के शौकिन है, तो Tablet with stylus pen के साथ आने वाले पेन आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इस पेन कि मदद से आप किसी के भी इमेज को ड्राइंग कर सकते हैं और उसे बेहतर फील करा सकते हैं. यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने लिए खरीद सकते हैं. इन टैबलेट में आपको बेहतरीन ऑडियो सपोर्ट के साथ वाईफाई और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. तो चलिए जानते हैं इन टैबलेट के बारे में…
1 . Lenovo Tab M11 with Pen| 4G (LTE) + Wi-Fi
लेनोवो टैब M11 के साथ आपको एक पेन मिलता है. यह एक बेहतरीन एंड्रॉयड टैबलेट है जिससे आप मनोरंजन के साथ अपने ऑफिस वर्क के लिए भी यूज कर सकते हैं. इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए 4G सिम + वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है. वहीं इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसे 11 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.
यहां देखें
अगर आप Tablet with stylus दोनों एक साथ खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसकी मदद से आप इमेज कैप्चर कर सकते हैं. इसे आप अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैं. Lenovo Tab M11 with Pen| 4G (LTE) + Wi-Fi Price : Rs 21,999
2 . Redmi Pad Pro 5G
यह रेडमी पैड प्रो 5G एक प्रीमियम मिड-रेंज टैबलेट है. इसे हाई परफॉरमेंस और बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं. इसे स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो आपको बेहतरीन इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें आपको 10,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
यहां देखें
रेडमी पैड प्रो 5G में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जो इसे यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. Tablet with stylus pen को आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. ऑडियो की बात करें तो इसे क्वाड स्पीकर से लैस किया गया है. वहीं इसके साथ आपको एक पेन भी दिया जा रहा है. Redmi Pad Pro 5G Price : Rs 24,999
3. Samsung Galaxy Tab S9 FE
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE एक फीचर-पैक टैबलेट है. इसे मनोरंजन के साथ ऑफिस वर्क के लिए डिजाइन किया गया है. इस टैबलेट के साथ आपको एक पेन मिलता है, जिसकी मदद से आप ड्राइंग के अलावा कई काम आसानी से कर सकते हैं. इसमें आपको 10.9-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो आपको बेहतरीन इमेज प्रोवाइट करता है. इसे आप 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं.
यहां देखें
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको फास्ट इंटरनेट कनेक्शन के लिए वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है. वहीं इसे IP68 रेटेड के साथ पेश किया गया है, जो इसे पानी और धूल से खराब होने से बचाता है. आप Tablet with stylus को अपने लिए या बच्चों के लिए खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy Tab S9 FE Price : Rs 34,999
4 . HONOR Pad 9 with Free Bluetooth Keyboard
ओनोर पैड 9 एक हाई-एंड टैबलेट है. इसे बेहतरीन परफॉरमेंस, डिस्प्ले क्वालिटी और ऑडियो एक्सीलेंस के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें आपको कई तरह के फीचर मिलते हैं. इस टैब में आपको एक बड़ा 12.1-इंच का डिस्प्ले मिलता है. वहीं इसे स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस किया गया है. इसमें आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है.
यहां देखें
बैटरी लाइफ की बात करें, तो इसे एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इसमें आपको ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलता है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको इसके साथ एक पेन भी मिलता है. Tablet with stylus pen एक बेहतरीन ऑप्शन है. HONOR Pad 9 with Free Bluetooth Keyboard Price : Rs 24,999
5 . OnePlus Pad Go 28.85cm
वनप्लस पैड गो एक स्टाइलिश और फीचर से भरपूर टैबलेट है. इससे आप मनोरंजन करने के साथ अपने ऑफिस वर्क भी कर सकते हैं. इसमें आपको 11.35-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो, आपकी आंखों का भी ध्यान रखता है. यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर से लैस है, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी पेश करता है. इस टैब में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
यहां देखें
वनप्लस पैड गो टैबलेट बेहतरीन डिस्प्ले, ऑडियो और स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलता है. वहीं इसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है. अगर आप Best Tablet With Pen को अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. OnePlus Pad Go 28.85cm Price: Rs 17,999