Google कंपनी अपने ग्राहको के लिए 14 अगस्त को Pixel 9 series के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले अज कंपनी की पॉपुलर Pixel 8 Series के कई स्मार्टफोन का दाम कम हो गया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को आप कम दाम में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते है. इलके लिए फ्लिपकार्ट आपको फोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. हम यहा आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और इसकी कीमत के बारे में बताने जा रहें है.
Google Pixel 8 की कीमत और ऑफर
Google Pixel 8 series में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था. फ्लिपकार्ट पर आपको इन दोनों फोन्स पर डिसकाउंट मिल रहा है. Google Pixel 8 स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 75,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब डिस्काउंट को बाद आप इस फोन को महज 61,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. इस कीमत में आपको इस फोन के दो कलर वेरिएंट Hazel और Rose मिल रहें है. इसके साथ Pixel 8 के Mint और Obsidian कलर वेरिएंट को आप 62,999 रुपये का कीमत में आपना बना सकते है. और Google Pixel 8 के 256GB स्टोरेज ऑप्शन को आप डिस्काउंट के बाद 72,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है.
Pixel 8 Pro की कीमत और ऑफर
वहीं, Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने मार्केट में 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया था. जिसको अब आप Flipkart से 98,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है. इसके साथ Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,05,999 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल में खरीद सकते है.
Google Pixel 8 के फीचर्स
Google Pixel 8 स्मार्टफोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट को साथ 6.2 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दे रही है. यह डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. Google Pixel 8 स्मार्टफोन में आपको Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको Android 14 का सपोर्ट मिलता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में अपको LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देती है. जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइ़ड कैमरा दिया गया है. वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के कंपनी ने इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 4,575mAh बैटरी दी है.
Google Pixel 8 Pro के फीचर्स
Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 2400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया है. यह फोन भी Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर को साथ आता है. इस पोन में भी आपको Android 14 सॉफ्टवेयर देखने को मिलेंगा. कैमरे की बात करें कंपनी इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दें रही है. जिसमें आपको 50MP + 48MP + 48MP का तीन कैमरा मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें भी कंपनी ने 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. पावर के लिए इस फोन में कंपनी ने 5050mAh की बैटरी दी है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (2a) Plus में मिलेगा 50MP का कैमरा, लॉन्च से पहले कंपनी जारी की डिटेल्स