Advertisment

Amazon offer से खरीदें OnePlus Nord CE, सबसे कम कीमत में उपलब्ध

OnePlus Nord CE 4 को Amazon पर अबतक सबसे कम कीमत में पेश किया जा रहा है. इस फोन पर आपको 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

author-image
Garima Singh
New Update
OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4

Advertisment

Amazon offer: अप्रैल में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 25,000 से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन में से सबसे पापुलर फोन बना हुआ है. मौजूदा समय में, यह Amazon पर कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक ऑप्शन बनाता है. चल रहे डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ, वनप्लस नॉर्ड CE 4 की प्रभावी कीमत लगभग 20,000 तक हो गई है.

नॉर्ड CE 4 का यह डील उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो एक फीचर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप बैंक छूट के साथ Amazon पर मौजूद बैंक ऑफर की जांच कर सकते हैं.

OnePlus Nord CE 4 की भारत में कीमत

8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस वनप्लस नॉर्ड CE 4 को शुरुआत में भारत में 24,999 की कीमत पर पेश किया गया था. हालांकि आधिकारिक कीमत वही है, लेकिन हाल ही में बैंक छूट ने इसे और भी किफायती बना दिया है. ICICI बैंक या OneCard क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले खरीदार 3,000 रुपये तक का तत्काल छूट पा सकते हैं, जिससे इस फोन की कीमत 21,999 हो जाती है.

OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड CE 4 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. डिस्प्ले 210Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है. डिस्प्ले को बेहतर कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट के लिए HDR 10+ सर्टिफाइड किया गया है, और यह 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है.

OnePlus Nord CE 4 5जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर बेस्ड है, जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. इस डिवाइस में 8GB तक LPDDR4x RAM प्रोवाइट किया जाता है, और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज प्रोवाइट किया जाता है, जो ऐप्स, मीडिया और फाइलों के लिए सहीं है.

कैमरा सिस्टम

फोटोग्राफी के लिए, नॉर्ड सीई 4 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें क्लियर शॉट्स के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर और वाइड व्यू को कैप्चर करने के लिए 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. इसमें आगे की तरफ 16MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन है.

 

smartphone tech news amazon offer gadget news amazon offers Gadget news in Hidni hindi tech news OnePlus Nord CE 4,
Advertisment
Advertisment