Advertisment

Smart TV : 20 हजार रुपये में खरीदें Wi-Fi और Alexa सपोर्ट वाला स्मार्ट टीवी, Amazon, Flipkart दे रहे हैं ऑफर

TV Available for 20 thousand : यहां कुछ बेहतरीन ब्रांड या टीवी मॉडल दिए गए हैं जिन्हें आप Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
TV Available for 20 thousand

TV Available for 20 thousand

Advertisment

TV Available for 20 thousand : अगर आप 20,000 रुपये के बजट में टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां कई ऑप्शन दिए गए हैं. आप इन सभी स्मार्ट टीवी को 20,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. यहां इसके बारे में डिटेल में बताया गया है. अगर आप इन्हें Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं तो आपको यह ऑफर पर मिल जाएगा. यहां हम आपको Xiaomi, Realme, OnePlus, Samsung और LG के स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते है.

खरीदें बेहतरीन स्मार्ट टीवी

Xiaomi Mi TV 5A (32-inch HD Ready) स्मार्ट टीवी : इस टीवी को आप करीब 14,999 रुपये या 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. डिस्प्ले की बात करें तो यह 32 इंच के HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल) के साथ आता है. वहीं, यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी 11 पर चलता है. फीचर्स की बात करें तो यह वॉयस कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 20W स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यह 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है.

Realme Smart TV (32-inch HD Ready) स्मार्ट टीवीइस टीवी कि कीमत की बात करें तो यह लगभग 12,999 या 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपल्बध है. इसमें आपको 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले मिल जाता है. वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android TV के साथ आता है. इसमें गूगल असिस्टेंट, HDR10 सपोर्ट, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 24W स्पीकर सपोर्ट मिलते हैं. वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 2 HDMI, 2 USB पोर्ट्स, Wi-Fi सपोर्ट के साथ आता है.

OnePlus Y Series (32-inch HD Ready): यह लगभग 14,999 या 16,999 रुपये में खरीदने के लिए उपल्बध है. इसमें 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले मिलता है. यह Android TV 9 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 20W स्पीकर, Dolby Audio सपोर्ट दिया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI, 2 USB पोर्ट्स, Wi-Fi है.

Samsung Wondertainment Series (32-inch HD Ready) :  इस स्मार्ट टीवी की कीमत लगभग 17,499 या 19,999 रुपये हैं. इसमें मिलने वाला डिस्प्ले 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल) सपोर्ट के साथ आता है. इसमें मिलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Tizen OS है. यह HDR सपोर्ट, बिल्ट-इन Alexa, स्मार्ट हब, पर्सनल कंप्यूटर मोड के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI, 1 USB पोर्ट, Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है.

LG Smart LED TV (32-inch HD Ready): इसे आप लगभग 16,999 या 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 32-इंच HD रेडी (1366 x 768 पिक्सल) का डिस्प्ले मिल जाता है. वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह WebOS पर सपोर्ट करता है. इसमें गूगल असिस्टेंट, Amazon Alexa, 10W स्पीकर, Active HDR सपोर्ट दिया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI, 1 USB पोर्ट, Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है.

Amazon Sale Amazon sale 2024 tech news Flipkart sale Smart TV gadget news Gadget news in Hidni flipkart sale offers smart tv launch hindi tech news
Advertisment
Advertisment
Advertisment