Advertisment

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर मिल रहा कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस, जल्दी करें

ग्राहक iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 20 सितंबर से खरीद सकते हैं. इन स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

author-image
Garima Singh
New Update
भारत में iPhone X का प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

iphone 16

iPhone 16 सीरीज अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि ग्राहक iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 20 सितंबर को देश में बिक्री के लिए पहले ही पेमेंट कर सकते हैं. थर्ड पार्टी रिटेलर्स ने पहले ही नए iPhone मॉडल पर छूट और कैशबैक ऑफर की घोषणा कर दी है. Apple के रोलआउट प्लान के मुताबिक सभी चार हैंडसेट Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएगें.

Advertisment

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

भारत में iPhone 16 की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि बड़े iPhone 16 Plus मॉडल की कीमत 128GB मॉडल के लिए 89,900 रुपये से शुरू होती है. ये हैंडसेट ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर में ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 

वहीं दूसरी ओर, iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये है. दोनों फोन ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपवब्ध है. 

Advertisment

iPhone 16 सीरीज प्री-ऑर्डर 

ग्राहक Apple की वेबसाइट के जरिए से iPhone 16 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और 20 सितंबर को मुंबई और दिल्ली में Apple BKC या Apple Saket से स्मार्टफोन उठा सकते हैं, जबकि डिलीवरी में मौजूदा समय में चार से सात दिन और लगने वाले हैं. 

जब Apple ने इस हफ्ते की शुरुआत में iPhone 16 सीरीज का लॉन्च किया था, इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राहक American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, फर्म अपने हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 67,500 रुपये तक की छूट देगी, साथ ही 3 महीने और 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी देगी.

Advertisment

iPhone 16 कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस

दूसरी ओर, Aptronix, iVenus, Imagine, iFuture और Unicorn जैसे थर्ड पार्टी रिटेलर मौजूदा समय में iPhone 16 सीरीज की खरीद पर कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस दोनों दे रहे हैं.

एप्ट्रोनिक्स, यूनिकॉर्न और इमेजिन ग्राहकों को iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग करने और iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल पर 5,000 रुपये और 4,000 रुपये के कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने की सुविधा देंगे. खुदरा विक्रेताओं के मुताबिक, हैंडसेट खरीदते समय ग्राहक  ज्यादा 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं.

iPhone latest tech news iPhone 16 Pro iPhone 16 tech news gadget news iPhone 16 Series hindi tech news News Nation Tech News Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment