Advertisment

Janmashtami stickers tips :जन्माष्टमी को खास बनाने के लिए बनाएं WhatsApp स्टिकर, जानें यहां स्टेप्स

how to : अगर आप भी अपनों के साथ इस जन्माष्टमी को और भी खास बनाना चाहते हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स से WhatsApp स्टिकर्स बना सकते है. इसे बनाने के लिए यहां अलग-अलग स्टेप्स दिए गए हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
WhatsApp Janmashtami stickers

WhatsApp Janmashtami stickers tips : जन्माष्टमी, भगवान श्री कृष्ण की जयंती रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घर में रखें लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं. आप अपने प्रियजनों के साथ इस फेस्टिवल को खास बना सकते हैं. अपने व्हाट्सएप से स्टिकर्स भेजने के लिए आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Advertisment

व्हाट्सएप स्टिकर्स भेजकर आप आपनी शुभकामनाओं को अपनों को भेज सकते हैं. यह एक शानदार तरीका है. यहां जानें कि WhatsApp पर जन्माष्टमी स्टिकर्स कैसे भेजें. यहां देखिए.

जन्माष्टमी स्टिकर्स भेजने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

WhatsApp पर स्टिकर्स भेजना एक मजेदार तरीका है अपने चैट्स में एक्सप्रेशन दिखाने का. यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सएप पर स्टिकर्स कैसे भेज सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Android और iOS के लिए:

1 - सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाएं और  ऐप को खोलें.

2 - अब उस चैट पर जाएं जहां आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. आप एक-पर-एक चैट या ग्रुप चैट ऑप्शन चुन सकते हैं.

स्टिकर्स तक कैसे पहुंचें:

1 - इमोजी आइकन पर टैप करें. यह आमतौर पर टेक्स्ट इनपुट फील्ड के बगल में होता है.

2 - अब स्टिकर आइकन चुनें. यह इमोजी कीबोर्ड के नीचे एक मोड़ वाले कोने वाला स्क्वायर जैसा दिखता है.

Advertisment

स्टिकर्स ब्राउज करें और भेजें:

1 - आपको अलग-अलग स्टिकर पैक्स की एक सीरीज दिखाई देगी. उपलब्ध पैक्स को स्वाइप करें या उन पर टैप करें ताकि उनकी कंटेंट को देख सकें.

2 - जिस स्टिकर को आप भेजना चाहते हैं, उस पर टैप करें. यह तुरंत चैट में भेजा जाएगा.

ज्यादा स्टिकर पैक्स जोड़ें: 

1 - सबसे पहले स्टिकर सेक्शन में दिए गए प्लस आइकन (+) पर टैप करें.

2 - अब आपको व्हाट्सएप स्टिकर स्टोर या आपके डिवाइस के स्टिकर स्टोर की ओर निर्देशित किया जाएगा. ज्यादा स्टिकर पैक्स ब्राउज करें और डाउनलोड करें.

3 - एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, आप इन नए स्टिकर्स को अपने चैट्स में एक्सेस और यूज कर सकते हैं.

कस्टम स्टिकर्स कैसे बनाए:

1 - सबसे पहले Google Play स्टोर और Apple App स्टोर पर कई थर्ड-पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं, जैसे “Sticker Maker” या “Personal Stickers for WhatsApp,” जो आपको कस्टम स्टिकर्स बनाने में मदद करते हैं.

2 - इनमें से किसी एक ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

3 - ऐप की निर्देशों का पालन करके अपनी इमेज या डिजाइन से कस्टम स्टिकर्स बनाएं.

4 - एक बार स्टिकर्स बन जाने के बाद, ऐप आपको इन स्टिकर्स को व्हाट्सएप में जोड़ने का ऑप्शन प्रोवाइट करेगा.

इन छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ, आप आसानी से स्टिकर्स भेज सकते हैं.

Gadget News In Hindi AI-based Janmashtami stickers newsnation tech news gadget news AAP How to Janmashtami stickers tips AI WhatsApp Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment