iPhone 16 Discount Offer: Apple कंपनी ने हाल में अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज iPhone 16 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस सीरीज में चार नए मॉडल लॉन्च किए थे. 13 सितंबर से भारत समेत दुनिया के 58 देशों में नई iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. भारत में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी है. इसके साथ प्लास वेरिएंट को आप शुरुआती कीमत 89,900 रुपये में खरीद सकते है. वहीं, इसके iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये तय की गई है. अब कंपनी ने अपने यूजर को एक और खुशी का मौका दिया है. जिसमें यूजर्स को इस सीरीज की खरीद पर खास डील और डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 16 सीरीज पर डिस्काउंट
Apple iPhone 16 सीरीज आपको सस्ते कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने iPhone 16 128GB की कीमत 79,900 रुपये रखी है. अब कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ दे रही है. इस खास डील का लाभ आपको कंपनी की वेबसाइट पर मिल रहा है. डिस्काउंट की बात करें तो आपको इस फोन की खरीद पर 67,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. जैसे अगर आपके पास iPhone 14 है और आप उसको बदल कर नया आईफोन 16 लेते हैं तो इसपर आपको 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 54,900 रुपये रह जाएगी. यानी आप iPhone 16 को 54,900 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसमें कंपनी iPhone 15, iPhone 14, या पुराने iPhone मॉडल्स के साथ आकर्षक एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
iPhone 16 Series के खास फीचर्स
iPhone 16 सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है. आपको यह नया आईफोन 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा. इसमें आपको कई खास फीचर्स मिलने वाले है.
डिस्प्ले: iPhone 16 और 16 Plus में आपको 6.1 इंच और 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा है. जबकि इसके iPhone 16 Pro और Pro Max में 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल रहा.
प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी iPhone 16 और 16 Plus में A18 बायोनिक चिपसेट दें रही है. जबकि इसके Pro मॉडल्स में A18 प्रो चिपसेट मिल रहा है.
सॉफ्टवेयर: कंपनी अपने सभी मॉडल में एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिव सिस्टम iOS 18 दे रही है. इन सभी फोन्स में आपको एआई टेक्नोलॉजी यानी एप्पल इंटेलीजेंस के कई खास एआई फीचर्स मिल रहें है.
बैक कैमरा: iPhone के Pro मॉडल्स में आपको 48MP का मुख्य कैमरा के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो ज़ूम लेंस कैमरा दिया जा रहा है. और इस फोन के 16 और 16 प्लस में कंपनी ने 16MP और 18MP का कैमरा दिया है. इसके साथ कंपनी फोन मे एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन का फीचर दे रही है.
फ्रंट कैमरा: iPhone रे सभी मॉडल में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.