Spam calls : स्पैम कॉल आते ही हम हमेशा परेशान हो जाते हैं. ये अनचाहे कॉल टेलीमार्केटर्स, रोबोकॉलर या स्कैमर्स से आ सकते हैं. हालांकि स्पैम कॉल परेशान करने वाले होते हैं, लेकिन हम इन्हें अनदेखा नहीं कर सकते. आप अपने DND मोड को लंबे समय तक चालू भी नहीं रख सकते तो इस दौरान हमें क्या करना चाहिए. चलिए जानते हैं.
Spam calls कैसे ब्लॉक करें
फोन ऐप के जरिए से ब्लॉक करें:
फोन ऐप खोलें: सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर फोन ऐप (Dialer) खोलें.
स्पैम कॉल को ढूंढें: जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे कॉल लॉग या हाल की कॉल्स में ढूंढें.
नंबर पर टैप करें: उस नंबर पर टैप करें, फिर नंबर के डिटेल पर जाएं.
ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम: “ब्लॉक” या “Report as spam” ऑप्शन पर टैप करें. इससे आपको भविष्य में उस नंबर से कॉल्स नहीं आएंगी.
फोन सेटिंग्स के जरिए से ब्लॉक करें:
सेटिंग्स खोलें: सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स ऐप खोलें.
ऐप्स या ऐप्स & नोटिफिकेशन्स: अब आपको “Apps” या “Apps & notifications” ऑप्शन पर जाएं.
फोन ऐप: “Phone” ऐप पर टैप करें.
प्रिवेसी या कॉलर ID: “Privacy” या “Caller ID & spam” पर टैप करें.
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करें: स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए ऑप्शन को सक्षम करें.
थर्ड-पार्टी ऐप्स का यूज करें:
स्पैम कॉल ब्लॉकर ऐप्स: Google Play Store पर कई स्पैम कॉल ब्लॉकर ऐप्स उपलब्ध हैं, जैसे Truecaller, Hiya, अगर.
ऐप इंस्टॉल करें: किसी भी स्पैम कॉल ब्लॉकर ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
ऐप सेटअप करें: ऐप को सेटअप करें और स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने के लिए परमिशन दें.
इन तरीकों से आप अपने एंड्रॉइड फोन पर स्पैम कॉल्स को प्रभावी तरीके से ब्लॉक कर सकते हैं.
रिपोर्ट और रजिस्टर करें:
ट्राई (TRAI) के साथ रिपोर्ट करें: अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो ट्राई की वेबसाइट या ऐप के जरिए से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इससे नंबर की समीक्षा की जाएगी और जरुरी कार्रवाई की जाएगी.
नेशनल डू नॉट कॉल (NDNC) रजिस्टर: अपनी संख्या को NDNC में रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्रचार कॉल्स से बच सकें.
सपोर्ट से संपर्क करें: अगर समस्या बनी रहती है, तो अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके इस समस्या की जानकारी दें और आपकी मदद हो सकती है.
इसे पढ़ें: Amazon से शानदार स्मार्टफोन खरीदने मौका, iQOO Neo 9 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट