Whatsapp Chats : क्या आप भी चाहते हैं व्हाट्सएप चैट को Android से iPhone पर ट्रांसफर करना, जानें यहां

Whatsapp Chats : अगर आप भी चाहते हैं व्हाट्सएप चैट को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रांसफर करना हो यहां आपके लिए कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
एडिट
New Update
Whatsapp Chats transfer

Whatsapp Chats transfer

Advertisment

Whatsapp Chats transfer : अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं या खरीद चुके हैं, तो आप अपने सभी व्हाट्सएप चैट को एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर करना चाहेंगे, लेकिन आपको नहीं पता कि यह कैसे किया जाए. इस लिए हम आपके लिए कुछ स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इसे कर सकते हैं.

आप अपने WhatsApp चैट को Android डिवाइस से iPhone में ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसा करना काफी आसान है. अगर आप भी अपने Android डिवाइस से iPhone में WhatsApp चैट ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यहां कुछ स्टेप दिए गए हैं जिनका आप यूज कर सकते हैं.

इसे पढ़ें: Instagram में आया नया फीचर, AI ब्लू आइकन फीचर से कर सकते हैं बड़ा बदलाव

iPhone सेट करें:

सबसे पहले, अपने नए iPhone को सेट अप करें. सेटअप के दौरान, "Apps & Data" स्क्रीन पर जाएं और "Move Data from Android" ऑप्शन चुनें.

Move to iOS ऐप डाउनलोड करें:

अपने Android डिवाइस पर Move to iOS ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.

WhatsApp चैट्स ट्रांसफर करें:

अपने Android डिवाइस पर Move to iOS ऐप खोलें और टर्म्स और कंडीशंस को एक्सेप्ट करें.

अपने iPhone पर दिए गए कोड को Android डिवाइस में दर्ज करें.

डेटा ट्रांसफर के लिए "WhatsApp" ऑप्शन का चयन करें.

अब "Start" बटन पर टैप करें. इससे आपके Android डिवाइस पर WhatsApp डेटा को iPhone में ट्रांसफर के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रौोसेस पूरा होने के बाद "Next" बटन पर टैप करें और iPhone पर WhatsApp को इंस्टॉल करें.

इसे पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra होने जा रहा है लॉन्च, सामने आए कई फीचर्स

WhatsApp सेट करें:

सबसे पहले अपने iPhone पर WhatsApp खोलें और वही फोन नंबर दर्ज करें जो आपने Android फोन पर यूज किया था.

OTP वेरिफिकेशन के बाद, आपको एक ऑप्शन मिलेगा "Move Chats from Android" का. इस पर टैप करें और ट्रांसफर प्रोसेस को पूरा करें.

चैट्स ट्रांसफर करें:

iPhone पर आपकी चैट्स ट्रांसफर हो जाएंगी और आप अपने सभी पुराने चैट्स को नए डिवाइस पर देख पाएंगे.

ध्यान दें कि इस प्रोसेस के दौरान आपके Android डिवाइस और iPhone दोनों को वाई-फाई से कनेक्ट होना चाहिए और बैटरी अच्छी तरह से चार्ज होनी चाहिए. तभी यह प्रोसेस कंप्लीट होगा जब बैटरी और वाई-फाई दोनों सही से काम करेंगे.

iPhone tech news How to gadget news Best Android Apps Gadget news in Hidni hindi tech news Whatsapp Chats transfer
Advertisment
Advertisment
Advertisment