Advertisment

क्या आप जानते हैं Smart TV को Mobile Hotspot से कैसे कनेक्ट करें, अगर नहीं तो यहां जानें

Connect Smart TV to Mobile Hotspot : अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो यहां इसके बारे में जानकारी दी गई है. जिसकी मदद से आप इसे आसानी से स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Connect Smart TV to Mobile Hotspot

Connect Smart TV to Mobile Hotspot

How to Connect Smart TV to Mobile Hotspot : मोबाइल हॉटस्पॉट का यूज करके स्मार्ट टीवी को कनेक्ट करना तब आसान हो सकता है जब आपके पास किसी भी कंपनी का Wi-Fi कनेक्शन न हो और आप अपने मोबाइल को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना चाहते हैं. तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको एक स्मूथ कनेक्शन प्रोवाइट करने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

डाटा प्लान और नेटवर्क स्पीड की जांच करें

सबसे पहले कंफर्म करें कि आपके मोबाइल डेटा प्लान में स्ट्रीमिंग को संभालने के लिए पर्याप्त डेटा है या नही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचडी कंटेंट देखने में बहुत जल्दी डेटा खर्च हो जाते हैं. अब आपको यह कंफर्म करना होगा कि आपके पास अच्छा नेटवर्क सिग्नल (4G LTE या 5G) हो ताकि बफरिंग के बिना स्थिर स्ट्रीमिंग हो सके.

अपने फोन पर मोबाइल हॉटस्पॉट सपोर्ट करें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के "Settings" मेनू में जाएं.

अब "Hotspot & Tethering" या "Portable Hotspot" ऑप्शन देखें.

"Mobile Hotspot"  ऑप्शन को चालू करें और नेटवर्क का नाम (SSID) और पासवर्ड नोट कर लें.

 स्मार्ट टीवी को हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें

अपने स्मार्ट टीवी पर, "Settings" में जाएं और "Network" या "Wi-Fi" पर जाएं.

उपलब्ध नेटवर्क की लिस्ट में से अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को चुनें.

Advertisment

हॉटस्पॉट के लिए आपने जो पासवर्ड सेट किया है उसे दर्ज करें और कनेक्ट करें.

बैकग्राउंड डेटा का यूज कम करें

अपने स्मार्टफोन पर अन्य ऐप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस बंद करें जो डेटा की खपत कर सकते हैं. ऐप अपडेट और बैकग्राउंड डेटा यूज को डिसेबल करें ताकि स्ट्रीमिंग के लिए ज्यादा बैंडविड्थ किया जा सके.

स्मार्ट टीवी सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करें

अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग क्वालिटी को कम करें (4K से 1080p या 720p तक) ताकि डेटा की बचत हो और बफरिंग से बचा जा सके.

टीवी के फर्मवेयर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें ताकि कनेक्टिविटी या कम्पैटिबिलिटी की समस्या न हो.

हॉटस्पॉट डिवाइस लिमिट की जांच करें

ज्यादा तर मोबाइल हॉटस्पॉट में कनेक्ट होने वाले डिवाइस की संख्या की सीमा होती है. बैंडविड्थ की समस्या से बचने के लिए कंपर्म करें कि कोई अन्य डिवाइस कनेक्ट न हो सके.

7. 5GHz हॉटस्पॉट बैंड का यूज करें 

अगर आपका स्मार्टफोन और टीवी ड्यूल-बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करते हैं, तो फास्ट और ज्यादा बेहतर कनेक्शन के लिए 2.4GHz बैंड के बजाय 5GHz बैंड का यूज करें.

 

smartphone Mobile Hotspot tech news gadget news How to Smart TV hindi tech news Gadget news in Hidni
Advertisment
Advertisment