/newsnation/media/media_files/2025/06/17/LRrATmXvpLQe0lXtz3rb.jpg)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. हाल में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में शुमार एप्पल और सैमसंग को अमेरिका में ही मोबाइल बनाने की हिदायत दी थी. लेकिन अब ट्रंप खुद ही अपना मोबाइल लॉन्च करने जा रहे हैं. इसका ऐलान भी उन्होंने कर दिया है. ट्रंप का फोकस मोबाइल इंडस्ट्री पर है और वो भी सीधे iPhone और Google Pixel जैसे दिग्गज ब्रांड्स को चुनौती देने के इरादा रखते हैं.
ट्रंप की कंपनी ने Trump Mobile T1 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी चर्चा वैश्विक स्तर पर शुरू हो गई है.
मोबाइल के जरिए ट्रंप ने चला देशभक्ति कार्ड
Trump T1 की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह अमेरिका में निर्मित होगा. ट्रंप लगातार अमेरिकी कंपनियों को अपने देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की सलाह देते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में Apple के CEO टिम कुक से भी यही आग्रह किया था कि भारत के बजाय अमेरिका में iPhone बनाए जाएं.
अब ट्रंप खुद इस विचार को अमल में लाकर एक प्रतिकात्मक और व्यावसायिक कदम उठा रहे हैं.
🚨 JUST IN: The Trump Organization has launched "Trump Mobile," a new U.S.-made phone service, introducing American-manufactured devices to the market, get more from your wireless service.
— John F. Kennedy Jr (@Real_JFK_Jr_) June 17, 2025
If you one to get one free follow , repost and drop ❤️ pic.twitter.com/IONcSAP84Q
दमदार फीचर्स और किफायती कीमत
Trump T1 को प्रीमियम सेगमेंट में रखा गया है, लेकिन इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 42,800 हजार रुपए) तय की गई है, जो iPhone और Pixel फोन की तुलना में काफी कम है. ग्राहक इसे EMI पर 100 डॉलर डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं. इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
ये भी है खास
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
- 50MP का मेन लेंस
- 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा
- फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
- 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है
लेटेस्ट एंड्रॉइड और हाई-स्पेक हार्डवेयर
Trump T1 Android 15 पर काम करेगा और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. सिक्योरिटी फीचर्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI बेस्ड फेस अनलॉक शामिल हैं, जो इसे आधुनिक यूजर्स की जरूरतों के अनुसार बनाते हैं.
खास मोबाइल प्लान के साथ एंट्री
Trump Mobile के साथ एक खास सर्विस प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 47.45 डॉलर (लगभग 4,080) प्रति माह है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS, साथ ही टेली हेल्थ और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सेवाएं भी मिलेंगी. यह प्लान 100 से अधिक देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी देगा.
बहरहाल Trump T1 की एंट्री स्मार्टफोन उद्योग में हलचल मचा सकती है, खासकर अमेरिका में मेक इन यूएसए अभियान के तहत. अगर फोन की डिलीवरी और परफॉर्मेंस वादे के मुताबिक रही, तो यह Apple और Google के लिए एक नई चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़ें -