Advertisment

Drone Camera 4K के साथ करें नए एंगल से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, मिल रहे कमाल के फीचर्स

Drone Camera 4K: अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग करना चाहते है, तो आप यहां मिलने वाले शुरूआती ड्रोन कैमरों की लिस्ट चेक कर सकते है. इन कैमरों से आप बेहतरीन वीडियो व्यू में वीडियोग्राफी कर सकते है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Drone Camera 4K

Drone Camera 4K

Advertisment

Drone Camera 4K: आज के समय में ड्रोन कौमरों का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ रहा है. पहले जहां लोग ड्रोन कौमरों का उपयोग शादी के दौरान शूट के लिए करते थे. लेकिन अब लोग ड्रोन कौमरों का इस्तेमाल कई पर्सनल कामों के लिए भी करते है. इनसे आपको बेहर पिक्चर क्वालिटी के साथ एरियल फुटेज मिल जाती है. अगर आप भी ऐसे ड्रोन कौमरा खरीदने की सोच रहे है, तो आप इसके लिए यह ऑर्टिकल देख सकते है. यहां हमने आपके लिए चकाचक वीडियो क्वालिटी वाले ड्रोन कैमरों की लिस्ट तैयार की है. इनको आप Amazon Top Deals से कम कीमत में खरीद सकते है. ये कैमरें आपके फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को एक नया आयाम देते है.  

हालांकि इस समय मार्केट में ड्रोन कौमरों के कई ऑप्शन्स मौदूद है. जिनको आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसमें से आपको अपने लिए एक Best Drone Camera का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है. आपकी इस प्रॉबलम को देखते हुए हमने यहां फुल एचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाले 5 सबसे बेहतरीन कैमरों की लिस्ट तैयार की है. जिसको आप अभी अमेजन से घर बैठे ऑर्डर कर सकते है. इनमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी और कंट्रोल के लिए एक रिमोट भी मिल जाता है. ये ड्रोन कैमरे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकते है. 

यह भी पढ़ें: Best Laptops Under 40000: हाई प्रोसेसर और दमदार ग्राफ़िक्स लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बना देंगे सुपर फ़ास्ट! फीचर्स में भी है दम

Drone Camera 4K: का फीचर और कीमत

इन ड्रोन कैमरों में आपको वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के लिए एक बेहतर एंगल मिल जाता है. इनसे आप वेडिंग फंक्शन, फिल्म मेकिंग और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कर सकते हैं. ये ड्रोन कैमरे ब्लागर के लिए भी सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते है. इनमें आपको बढ़िया परफॉर्मेंस मिल जाता है. ये सभी एचडी कैमरा, गिंबल और वन टच रिटर्न जैसे फीचर्स से लैस हैं. इन्हें आप किसी भी वेडिंग फंक्शन या फिर ट्रेवल के दौरा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ड्रोन कैमरा काफी हल्के हैं जिससे इसको आप हर तरह के मौसम में उड़ा सकते हैं. इनमें दी गई एडवांस टेक्‍नोलॉजी इन्‍हें दूसरों से अलग बनाती है. 

1. PITINXA-Drone-with-4K-Camera

पिटिनक्सा कंपनी के इस ड्रोन विद 4K कैमरा से आप शानदार फ़ोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते है. इसBest Drone Camera में आपको 1080 पिक्सल का HD कैमरा मिल रहा है. जिन्हें 90° के भीतर एडजस्ट किया जा सकता है. जिससे इस कैमरे से आप कई तरह के कोण पर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी कर सकते हैं.

PITINXA-Drone-with-4K-Camera

यहां देखें

इसमें आपको रीयल-टाइम ट्रांसमिशन तकनीक मिल रही है. जिसकी मदद से आप सुंदर दृश्यों को ऐप के माध्यम से रियाल टाइम में देख सकते है. इसका वजन 250 ग्राम हैं. इस ड्रोन कैमरे को शुरुआती वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. इसमें आपको LED लाइट्स मिल जाती है, जो रात में इसकी उड़ान को काफी शानदार बना देती है. यह ड्रोन एक बार चार्ज करने पर 20-25 मिनट का उड़ान भर सकता है. इसको बनाने में टिकाऊ प्लास्टिक, धातु और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया हैं. PITINXA-Drone-with-4K-Camera Price: 1,599 Rs

2. TR Tinsrom E88 Pro Drone with 4K Camera

1080 पिक्सल के साथ आने वाला यह टीआर टिन्स्रोम ई88 प्रो ड्रोन विद 4K कैमरा है. इसमें आपको वाईफाई एफपीवी के साथ 1080 पिक्सल का डुअल एचडी कैमरा मिल रहा है. इस कैमरे को 90° के भीतर एडजस्ट किया जा सकता है. जिससे यह ड्रोन कैमरा शानदार फ़ोटो और वीडियो कैप्चर करता है.

TR Tinsrom E88 Pro Drone with 4K Camera

यहां देखें

इस Drone With 4K Camera में आपको FPV रीयल-टाइम ट्रांसमिशन तकनीक मिल जाती है, जिसकी मदद से आप रियल टाइम में दृश्यों को देख सकते है. कूल LED लाइट्स के साथ इस कैमरे को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कंट्रोल मिल रहा है. कई उड़ान मोड के साथ आने वाला यह ड्रोन कैमरा शुरुआती लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. यह कैमरा लंबी बैटरी लाइफ़ और टिकाऊ मटीरियल से बना है. इस ड्रोन को एक बार चार्ज करने पर 20-25 मिनट का उड़ा सकते है. TR Tinsrom E88 Pro Drone with 4K Camera Price: 1,589 Rs

3. DrOnE WiTh hD DuAl 4k CaMeRa

डुअल 4k कैमरा के साथ आने यह ड्रोन कैमरा लाइव वीडियो के लिए काफी सही माना जाता है. इस Best Drone Camera में आपको 1080P का HD कैमरा फ़ोटो और वीडियो मिल रहा है. यह ड्रोन 4k एचडी 120 वाइड एंगल कैमरा लंबी उड़ान समय के साथ आ रहा है. कई उड़ान मोड के साथ आने वाला यह कैमरा शुरुआती लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.

DrOnE WiTh hD DuAl 4k CaMeRa

यहां देखें

इसमें आपको हेडलेस मोड, स्पीड एडजस्टमेंट फ़ंक्शन, एल्टीट्यूड होल्ड मोड और हैंड जेस्चर फ़ोटो/वीडियो का फीचर मिल रहा है. लंबी बैटरी लाइफ़ और हाई क्वालिटी मटीरियल से बना यह ड्रोन कैमरा काफी कॉम्पैक्ट है. इसमें लाइव व्यू रिकॉर्डर है और इसे रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा. इसे उड़ाते समय 360 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. DrOnE WiTh hD DuAl 4k CaMeRa Price: 1,598 Rs

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में 29% डिस्काउंट पर मिल रहा Best Printer For Students, देंगे हाई क्वालिटी प्रिंट

4. WEADFAX Drone with 4K Camera

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वाले शुरुआती लोगों के लिए ये ड्रोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ आपको रिमोट, गार्ड्स और और एक बैटरी मिल जाती है. यह Drone Camera 4K वाईफाई 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ आ रहा है. यह ड्रोन कैमरा काफी कॉम्पैक्ट है और इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है.

WEADFAX Drone with 4K Camera

यहां देखें

इस कैमरे को आप हवा में 360 डिग्री तक रोटेट कर सकते है. इसमें आपको हेडलेस मोड, स्पीड एडजस्टमेंट फ़ंक्शन, एल्टीट्यूड होल्ड मोड और हैंड जेस्चर फ़ोटो/वीडियो का फीचर मिल रहा है. इस ड्रोन को एक बार चार्ज करने पर 20-25 मिनट का उड़ाया जा सकता है. इसकी शानदार LED लाइट्स आपकी उड़ानों में एक शानदार नज़ारा जोड़ती हैं. WEADFAX Drone with 4K Camera Price: 1,699 Rs

5. FITIAJA Drones with GPS And 4K Camera

यह ड्रोन जीपीएस और 4K कैमरा 1080P तक के रिज़ॉल्यूशन वाली फ़ोटो और वीडियो शूट करता है. इस Drone With 4K Camera को पेशेवर लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसमें आपको ऑटो होवर, वन की टेकऑफ़ और वन की लैंडिंग सहित कई विशेषताएं मिल रही है. इसको चलाना आसान होता है.

FITIAJA Drones with GPS And 4K Camera

यहां देखें

इसमें आपको हेडलेस मोड, फिक्स्ड-पॉइंट फ़्लाइट, VR मोड और सेल फ़ोन सेंसिंग मोड, साथ ही वन की फ़्लिप 3D मोड सहित कई मोड के साथ आता हैं. इसमें आपको 360 डिग्री फ्लिप क्षमता और 3 स्पीड मोड मिल रहे है. इस ड्रोन को एक बार चार्ज करने पर 60 मिनट तक उड़ाया जा सकता है. FITIAJA Drones with GPS And 4K Camera Price: 9,999 Rs

Drone Camera 4K के साथ अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Drone Camera Drone Camera 4K Drone With 4K Camera 4K Drone Camera Price Drone Camera Price Drone Camera 4K Price In India Drone Price With Camera Drone Camera 4K Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment