Most expensive phone in India: करोड़पति भी नहीं खरीद पाते हैं इन स्मार्टफोन को…

भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max है लेकिन इससे भी महंगे स्मार्टफोन मौजूद हैं. हर कोई इन स्मार्टफोन को नहीं खरीद सकता. ये फोन बहुत शानदार दिखते हैं. इन्हें केवल Vertu या Lamborghini जैसे ब्रांड ही बनाते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
Most expensive phone

Most expensive phone

Advertisment

Most expensive phone : भारत में मौजूदा समय में सबसे महंगे फोन की बात करें तो एप्पल iPhone 15 Pro Max है, जिसकी 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,99,900 रुपये है. वहीं भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं होने वाले विशेष या लग्जरी मॉडलों के लिए, आप Vertu या Lamborghini जैसे ब्रांडों के हाई-एंड मॉडल पर विचार कर सकते हैं, लेकिन ये अक्सर सीमित वर्जन के साथ लॉन्च होते हैं और इन्हें खरीद पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में.

Vertu या Lamborghini जैसे ब्रांडों के हाई-एंड स्मार्टफोन ज्यादा महंगे होते हैं, और इसके कई कारण हैं ,जिन्हें आपको जानना चाहिए.

Vertu या Lamborghini फोन की कीमतें मॉडल और कस्टमाइजेशन ऑप्शनों के आधार पर रखा जाता है. इन लग्जरी ब्रांड्स की कीमत लगभग 6,00,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

वर्टू की कीमतें 2,00,000 से शुरू हो सकती हैं और कस्टमाइजेशन के आधार पर 6,00,000 लाख या उससे ज्यादा तक जा सकती है.

लेम्बोर्गिनी अल्फा-वन की कीमत के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत आम तौर पर 1,50,000 से 2,50,000 के आसपास होती है. इसमें लेदर और एल्युमिनियम जैसी लग्जरी डिडाइन दिए गए होते हैं.

लुक्सरी मैटेरीयल: इन फोन में अक्सर सोना, प्लेटिनम, टाइटेनियम और विदेशी लेदर जैसी प्रीमियम मैटेरीयल का यूज होता है. इन मैटेरीयल की लागत की वजह से इस फोन की कीमत काफी ज्यादा होती है.

एक्सक्लूसिविटी: Vertu और Lamborghini जैसे ब्रांड विशेष और लिमिटेड-वर्जन मॉडल बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. इन डिवाइस की यूनिकनेस और एक्सक्लूसिविटी उनकी अपील और कीमत को बढ़ा देते हैं.

हैंडक्राफ्टेड डिटेल्स: कई लग्जरी स्मार्टफोन को हाथ से तैयार किया जाता है, जिसमें बारीकी से ध्यान दिया जाता है. इसमें हाथों से शिल्प कला को बनाया जाता है, जिससे इस फोन की लागत बढ़ जाती है.

ब्रांड वैल्यू: इन ब्रांडों की लग्जरी और एक्सक्लूसिविटी के लिए एक लंबे समय से बनी हुई प्रतिष्ठा होती है, जो उन्हें प्रीमियम कीमत के लिए परमिसन देता है. ब्रांड का नाम ही प्रडक्ट की कीमत को बढ़ा देता है.

कस्टमाइजेशन: हाई-एंड मॉडल अक्सर कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आता है, जिससे खरीदार अपने फोन को अनोखे डिजाइन, मैटेरियल और फीचर्स के साथ पर्सनलाइज कर सकते हैं, जिससे लागत काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

लिमिटेड प्रोडक्शन : इन फोन को लिमिटेड प्रोडक्शन के साथ पेश किया जाता है. क्योंकि इन्हें ज्यादा आकर्षक बनाया जाता है जिसके चलते ये सबसे महंगे हो जाते हैं. प्रोडक्ट की कमी उसकी कीमत को बढ़ा देती है.

विशेष फीचर्स: लग्जरी फोन में अनोखे फीचर्स या विशेष सेवाएं हो सकती हैं, जैसे कि समर्पित ग्राहक सहायता, एक्सक्लूसिव ऐप्स, या पर्सनलाइज्ड अनुभव, जो कुल लागत को बढ़ाते हैं.

कुल मिलाकर, प्रीमियम सामग्री, एक्सक्लूसिविटी, शिल्प कौशल, ब्रांड वैल्यू, और कस्टमाइजेशन के संयोजन के कारण ये हाई-एंड स्मार्टफोन सामान्य मॉडलों की तुलना में काफी महंगे होते हैं.

 

gadget news Latest Smartphone News Smartphone News Gadget news in Hidni Most expensive phone in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment