spam calls से बचने के लिए अपनाएं ये कदम, कभी नहीं आएगी कॉल

स्पैम कॉल परेशान करने वाले होते हैं, और आप उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते. वहीं आप अपने DND मोड को लंबे समय तक चालू भी नहीं रख सकते. तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए, यहां कुछ जानकारी दी गई है जिसका आप यूज कर सकते हैं.

author-image
Garima Singh
New Update
How to block spam calls

How to block spam calls

Advertisment

How to block spam calls : अगर आपके पास भी दिन में कई बार स्पैम कॉल्स आ रहे हैं और आप इस से परेशान हो गए हैं तो इन इन आसान स्टेप्स से ब्लाक कर सकते हैं. हालांकि स्पैम कॉल परेशान करने वाले होते हैं, और आप उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते. वहीं आप अपने DND मोड को लंबे समय तक चालू भी नहीं रख सकते. क्योंकि आप कुछ न कुछ ऑडर किए रहते हैं, जिसके चलते डिलीवरी करने आए लोगों के कॉल नहीं आ सकते हैं. एंड्रॉइड पर स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए, आप अलग-अलग कदम उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

इसे पढ़ें : Digital Arrest scam क्या है, भारत में लोग कैसे बन रहे हैं इसके शिकार?

1 - Google Phone App का यूज करें

अगर आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल है, तो आप इसका यूज कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले Google Phone ऐप खोलें.

2 - अब ऊपरी राइट ओर तीन बिंदुओं पर टैप करें और Settings ऑप्शन चुनें.

3 - Caller ID & Spam पर टैप करें.

4 - अब आपको  स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने वाला ऑप्शन चुनना पड़ेगा. 

2 - Contact ऐप का यूज करके नंबर ब्लॉक करें

1 - सबसे पहले Contact ऐप खोलें.

2 - अब उस नंबर को ढूंढें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.

3 - नंबर पर टैप करें और More ऑप्शन पर टैप करें.

4 - नंबर ब्लॉक करें (Block Number ) पर टैप करें.

इसे पढ़ें : HMD रिमूवेबल बैटरी के साथ अपना Barbie flip फोन करेगी लॉन्च

3 - Truecaller ऐप का यूज करें

Truecaller एक पापुलर ऐप है जो स्पैम कॉल्स को पहचानता और ब्लॉक करता है:

1 - सबसे पहले Truecaller ऐप इंस्टॉल करें.

2 - ऐप को ओपन करें और जरूरी परमिशन दें.

3 - Settings में जाएं और Caller ID और Spam ऑप्शनो को एक्टिव करें.

4 - Block सेक्शन में जाकर स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए सेटिंग्स को कस्टमाइज करें.

इसे पढ़ें : WhatsApp चैटबॉट का यूज करके Delhi Metro स्मार्ट कार्ड और रैपिड मेट्रो को कैसे रिचार्ज करें

4 -  OEM Call Blocking Features का उपयोग करें

कुछ फोन में निर्माता द्वारा दिए गए कॉल ब्लॉकिंग फीचर्स भी होते हैं, जैसे सैमसंग, वनप्लस के साथ कई और फोन शामिल हैं.

1 - सबसे पहले Dialer ऐप खोलें.

2 - स्पैम कॉल करने वाले नंबर को ढूंढें और उस पर लॉन्ग प्रेस करें.

3 - अब Block,report spam ऑप्शनो को चुनें.

5 -  DND (Do Not Disturb) सर्विस का यूज करें

भारत में DND सर्विस के लिए रजिस्टर करें.

1 - सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल करें या SMS भेजें.

2 - SMS में START 0 टाइप करें और 1909 पर भेजें.

इन विधियों का यूज करके, आप आसानी से अपने एंड्रॉइड फोन पर स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

इसे पढ़ें : Instagram क्रिएटर्स के लिए Meta कस्टम चैटबॉट्स AI स्टूडियो टूल्स पेश, बना सकेंगे अवतार

hindi news Gadget Latest Hindi news tech news How to Spam Calls SPAM CALL How to block spam calls smartphone spam smartphone spam
Advertisment
Advertisment
Advertisment