Advertisment

Google Maps: गूगल ने समय की सीमा तोड़ी, अब 20 साल पहले अपनी गलियों और घर को ऐसे देख सकेंगे

Google Maps पुरानी यादों का करेगा ताजा करेगा गूगल मैप्स, दुनिया भर में विभिन्न जगहों की पुरानी स्थिति को देख सकेंगे. नए अपडेट के तहत 1930 के दशक से अलग-अलग जगहों की स्थिति को देख सकते हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Google Maps

Google Maps

Advertisment

Google Maps Time Machine: आज जब भी आप अपने बचपन की जगह पर जाते होंगे तो आपकी पुरानी यादें ताजा होने लगती होंगी. किन गलियों में आप खेलते होंगे और कहीं आपने अपना सबसे अधिक वक्त बिताया होगा. मगर यह सब चीजें समय के साथ बदलती रहती है. आज के समय में जब आप अपने घर पहुंचते होंगे यहां का कायकल्प हो चुका होता है. ऐसे में गूगल मैप के जरिए आप पुरानी यादों को ताजा कर सकेंगे. नए अपडेट के अनुसार, 1930 के दशक से अलग-अलग जगह की पुरानी स्थिति देख सकते हैं. इसके अलावा स्ट्रीट व्यू फीचर को भी करीब 80 देशों में जारी कर सकते हैं. 

गूगल ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोगों को हैरान कर दिया है. कंपनी ने गूगल मैप्स और गूगल अर्थ के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इसके माध्यम से किसी खास जगह को दशकों पुराने हालात में दिखा सकते हैं. अब आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आसानी से इसे देख सकते हैं कि कोई खास जगह बीस वर्ष पहले किस तरह नजर आती थी.

ये भी पढ़ें:  Weather Update: दिल्ली में अब नहीं लौटेगा मानसून, यूपी और बिहार में अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

चुनिंदा जगह को समय के साथ बदलता देख सकेंगे

गूगल ने अपने मैप सर्विस में टाइम मशीन जैसा फीचर एड किया है. इसकी मदद से आप चुनिंदा जगह को समय के साथ बदलता देख सकेंगे. इस फीचर की सहायता से आप बिल्डिंग, सड़क या किसी खास जगह को उस वक्त तक देख सकते हैं, जब वह बनाई गई थी. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि बर्लिन, लंदन, पेरिस जैसे कई शहरों की खास जगहों को 1930 के दशक से लेकर आज तक के समय में देखा जा सकता है. 

फीचर का इस्तेमाल करना काफी सरल

इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी सरल है. आपको बस गूगल मैप्स या गूगल अर्थ पर जाना होगा. यहां पर उस जगह पर ढूंढ़ना होगा, ​जिसे आप देखना चाहते हैं. अब आपको लेयर्स ऑप्शन पर जाकर टाइमलैप्स ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आप उस जगह को बीते समय में देख सकते हैं.

ट्रैकर से खींचे गए 280 अरब से ज्यादा फोटो 

इसके अलावा गूगल ने स्ट्रीट व्यू फीचर को अपडेट कर दिया है. ट्रैकर से खींचे गए 280 अरब से ज्यादा फोटो हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है. इन फोटो की सहायता से आप दुनिया की कई घूम सकते हैं. इस तरह से लगेगा कि जैसे आप हकीकत में वहां पर जा सके हैं. 

स्ट्रीट व्यू के फीचर की मदद के जरिए आप विश्व भर की रोड और इमारत को देख सकते हैं. ये ऐसा लगता है कि मानों सब आपको सामने है. गूगल ने स्ट्रीट व्यू फीचर को करीब 80 देशों में जारी किया है. 

Google Maps google maps location google maps location history Google Maps India
Advertisment
Advertisment
Advertisment